टोक्यो ओलंपिक में गए हरियाणा के सभी खिलाड़ी अपने गांव में बनवा सकते हैं इनडोर स्टेडियम, सरकार करेगी मांग पूरी
टोक्यो ओलंपिक में गए हरियाणा के सभी खिलाड़ियों को पंचकूला में आयोजित समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने किया सम्मानित।;
चंडीगढ़। टोक्यो ओलंपिक-2020 में हिस्सा लेने वाला हरियाणा का कोई भी खिलाड़ी अपने गांव में इनडोर स्टेडियम बनवा सकता है। खिलाड़ी की मांग पर प्रदेश सरकार इनडोर स्टेडियम के अलावा ट्रैक एंड फील्ड आदि खेल संबंधित व्यवस्थाएं उनके गांव में स्थापित करेगी। राज्य का पंचायत और खेल विभाग मिलकर खिलाड़ियों की इन मांगों को पूरा करने का काम करेगा। ये घोषणा शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने टोक्यो ओलंपिक के हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए पंचकूला में आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए की। डिप्टी सीएम ने कहा कि दो प्रतिशत आबादी वाले हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों ने टोक्यो में देश और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि सरकार उनके मान-सम्मान व प्रोत्साहन में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि मैडल लाने वाले हरियाणा के खिलाड़ियों के साथ-साथ टोक्यो में चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को भी प्रदेश सरकार पुरस्कार राशि देकर सम्मानित कर रही है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ओलंपिक में भारत की ओर से कुल 127 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिनमें से 30 खिलाड़ी हरियाणा के थे। उन्होंने प्रदेश की खेल नीति की प्रशंसा करते हुए कहा कि करीब दो दशक पहले वर्ष 2000 में सरकार ने पहली बार कर्णम मल्लेश्वरी को 25 लाख रुपये का चेक देकर उन्हें सम्मानित किया था और धीरे-धीरे खेल पॉलिसी के अच्छे नतीजों के कारण प्रदेश सरकार आज ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी नीरज चोपड़ा को छह करोड़, सिल्वर मेडल जीतने वाले पहलवान रवि दहिया को चार करोड़ और ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पहलवान बजरंग पूनिया को ढ़ाई करोड़ रुपए देकर सम्मानित कर रही है। इतना ही नहीं हरियाणा ऐसा पहला प्रदेश बन रहा है जो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देकर सम्मानित कर रहा है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि चौथे स्थान पर रहने वाले हॉकी के खिलाड़ियों की तर्ज पर दीपक और पूजा को भी 50-50 लाख रुपये की सम्मान राशि मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ पॉलिसी के तहत सम्मान राशि सीधा खिलाड़ियों के खाते में आज ही भेजी जाएगी और नौकरी के लिए ऑफर लेटर भी आज ही के कार्यक्रम में दिए जाएंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सीएम मनोहर लाल ने मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के गांव में इनडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा पंचकुला में सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनवाना चाहते है। वहीं पहलवान रवि और बजरंग की मांग है कि उनके गांवों में इनडोर स्टेडियम बनाए जाए। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने इस अवसर पर ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी अपने गांव में इनडोर स्टेडियम, ट्रैक एंड फील्ड आदि बनवाना चाहेगा तो हरियाणा का पंचायत और खेल विभाग मिलकर उनके गांव में भी स्टेडियम आदि की व्यवस्था स्थापित करने का काम करेगा।
पांच जिलों में 9 डे बोर्डिंग स्पोर्ट्स एकेडमी खोली जाएंगी
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा छह जिलों में आवासीय खेल एकेडमी खोली गई है और आने वाले समय में पांच जिलों में 9 डे बोर्डिंग स्पोर्ट्स एकेडमी भी खोली जाएंगी। इससे खिलाड़ियों को बेहतर खेल सुविधाएं मिलेगी और राज्य में खेल को बढ़ावा मिलेगा। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने नया कदम उठाते हुए राई स्पोर्ट्स स्कूल को स्पोर्ट्स एकेडमी स्कूल के स्वरूप में आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है यानी कि खेल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। इस स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के जरिये प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को मेडल के लिए तैयार किया जाएगा। वहीं आज के समारोह के दौरान हरिणाणा सरकार द्वारा की गई नई घोषणाओं के बारे में डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रदेश में पांच स्पोर्ट्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोले जाएंगे। इनमें हर प्रकार के खेल के खिलाड़ियों को खेल जुड़ी सभी सुविधाएं वन स्टॉप सेंटर के तौर पर उपलब्ध करवाई जाएगी।