Dushyant Chautala बोले : पानीपत-सफीदों-जीन्द सड़क का सुधार-कार्य हो चुका स्वीकृत
- 184.44 करोड़ की लागत से किया जाएगा सड़कों का सुधार
- असंध सड़क के चार मार्गीय करने का सरकार के पास नहीं कोई प्रस्ताव
;
Haryana Vidhansabha : हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पानीपत सफीदों-जीन्द सड़क का सुधार-कार्य स्वीकृत हो चुका है, जिसमें पानीपत-सफीदों भाग को चार मार्गीय करना तथा सफीदों-जीन्द भाग को 10 मीटर चौड़ा करना शामिल है। उक्त कार्य के लिए सीआरआईएफ योजना के तहत 30 मार्च 2023 को 184.44 करोड़ रुपए प्राप्त हो चुके हैं। सफीदों से असन्ध सड़क के चार मार्गीय करने का फ़िलहाल कोई प्रस्ताव सरकार के पास विचाराधीन नहीं है। वह विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन सदन के एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि जीन्द-सफीदों-पानीपत सड़क के निर्माण कार्य के लिए निविदा वन विभाग की मंजूरी के बाद आमंत्रित की जाएगी, ऐसे में वर्तमान में कोई समय सीमा नहीं दी जा सकती। उन्होंने बताया कि रोहतक जिला के गांव बहलम्बा से होते हुए बेरी-महम सड़क 10 नवंबर तक पूरा होने की सम्भावना है। इसी प्रकार, गांव बहु -अकबरपुर से गांव निंदाना तक सड़क को सुधारने का काम 30 मई 2024 तक पूरा होने की सम्भावना है।
होडल में चार रेलवे ऊपरगामी पुल बनाए जाएंगे।
उन्होंने विधानसभा में बताया कि होडल रोड पर गोरौटा रेलवे क्रॉसिंग के मामले में रेलवे को संशोधित जीएडी अनुमोदन के लिए 12 अगस्त 2023 को प्रस्तुत की गई है। जीएडी की मंजूरी के बाद डीपीआर तैयार कर प्रशासनिक स्वीकृति के लिए सरकार को भेजी जाएगी। इसके अलावा, बंचारी से डाकोरा सड़क तथा मित्रोल से दीघोट सड़क पर रेलवे ऊपरगामी पुल का निर्माण रेलवे द्वारा किया जा रहा है। दिल्ली मथुरा रोड़ से ग्राम मरोली तक सड़क पर रेलवे ऊपरगामी पुल के लिए जीएडी को रेलवे द्वारा 27 जुलाई 2023 को मंजूरी दे दी गई है। डीपीआर तैयार की जा रही है और शीघ्र ही प्रशासनिक अनुमोदन के लिए सरकार को भेजी जाएगी।
आदमपुर मंडी में रेलवे क्रॉसिंग नंबर 114-सी पर रेलवे ओवरब्रिज का प्रगति पर निर्माण कार्य
उन्होंने बताया कि आदमपुर मंडी में रेलवे क्रॉसिंग नंबर 114-सी पर रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है और 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। उक्त कार्य का दायरा बढ़ गया है जो अनुमोदन की प्रक्रिया में है। यह कार्य शीघ्र ही पूरा किया जाएगा और दिसम्बर तक पूरा होने की संभावना है।