बिजली बिल वसूलने वाली ई-पे इंफोसर्व कंपनी ने उपभोक्ताओं के लाखों रुपये हड़पे, ऐसे हुआ खुलासा

कंपनी के कारिंदों ने उपभोक्ताओं से बिल तो वसूल लिए, लेकिन उन्हें निगम के खातों में जमा नहीं करवाया, जिस वजह से उपभोक्ताओं का बिल जमा नहीं हो पाया।;

Update: 2022-04-13 09:50 GMT

गन्नौर ( साेनीपत )

बिजली उपभोक्ताओं से बिल वसूलने वाली ई-पे इंफोसर्व प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के रूपये हड़पे जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कंपनी के कारिंदों ने उपभोक्ताओं से बिल तो वसूल लिए, लेकिन उन्हें निगम के खातों में जमा नहीं करवाया। जिस वजह से उपभोक्ताओं का बिल जमा नहीं हो पाया और उनके खातों में पिछला बिल बकाया दर्शा रहा है। जब मामला निगम के संज्ञान में आया तो बिजली निगम के शहरी एसडीओ आदित्य कुंडू ने कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत गन्नौर थाना में दर्ज करवा दी।

एसडीओ आदित्य कुंडू ने बताया कि ई-पे इंफोसर्व प्राइवेट लिमिटेड कंपनी, पानीपत को निगम की तरफ से बिजली बिल एकत्रित करने का टैंडर दिया गया था। यह टैंडर पिछले वर्ष 30 अक्तूबर को समाप्त हो गया था। जिसके उपभोक्ताओं की तरफ से शिकायत मिल रही थी कि उन्होंने कंपनी के माध्यम से अपना बिजली बिल जमा करवाया था, लेकिन उनके बिजली बिल में पुराना बिल जुड़ कर आ गया। उपभोक्ताओं ने सबूत के तौर पर उन्हें ई पे रिसिप्ट भी दिखाई। जिसके बाद जांच में सामने आया कि कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं से रूपये तो वसूल लिए गए, लेकिन उन्हें निगम के खाते में जमा नहीं करवाया, जिससे उपभोक्ताओं के खाते में बकाया दर्शाया जा रहा है।

एसडीओ कुंडू ने शिकायत में बताया कि कंपनी द्वारा करीब 24 उपभोक्ताओं के साथ यह धोखाधड़ी की है और उनकेे कुल 1 लाख 80 हजार 442 रूपये जमा नहीं करवाए हैं। उन्होंने यह भी आशंका जताई है कि इस तरह की धोखाधड़ी कुछ और उपभोक्ताओं के साथ होने की संभावना है, जिसके बारे में निगम जांच कर रहा है। एसडीओ कुंडू की शिकायत पर थाना गन्नौर पुलिस ने कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच पूरी होने के बाद गिरफ्तारियां की जाएंगी।

Tags:    

Similar News