E-Shramik Card : ई-श्रमिक कार्ड बनवाकर उठाएं योजनाओं का लाभ, जानें आप इसके पात्र हैं या नहीं
कोई भी श्रमिक जो ई-श्रमिक कार्ड बनवाना चाहता है, वह नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर इसे निशुल्क बनवा सकता है।;
हरिभूमि न्यूज. अंबाला
ई-श्रमिक कार्ड ( E-Shramik Card ) बनाने के लिए श्रमिकों को जागरूक किया जा रहा है। बकायदा इसके लिए लेबर विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। लेबर विभाग के इंस्पेक्टर रोशन लाल ने बताया कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिये ई-श्रमिक कार्ड बनाया जाना अति आवश्यक है। कोई भी श्रमिक इस कार्ड को बनवाने के लिए जिसकी आयु 16 से 59 साल के बीच होनी चाहिए और वह श्रमिक असंगठित वर्कर होना चाहिए, यानि ईएसआई और ईपीएफ न लेता हो और उसकी सलाना आय 1.80 लाख से कम होनी चाहिए।
इसके साथ-साथ वह इनकम टैक्स न देता हो। उन्होंने बताया कि कोई भी श्रमिक जो ई-श्रमिक कार्ड बनवाना चाहता है, वह नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर इसे बनवा सकता है। यह कार्य निशुल्क है।ई-श्रमिक कार्ड के लिए व्यक्ति के पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक का खाता होना अनिवार्य है। सीएससी के जिला प्रबंधक विवेक शर्मा ने बताया कि जिले में 465 वीएलई के माध्यम से इस कार्य को निरंतरता में किया जा रहा है और ई-श्रमिक कार्ड बनाने का कार्य निशुल्क है।