Earthquake: हरियाणा में भूकंप से हिली धरती, रोहतक से 15 किमी दूर 2.1 तीव्रता के झटके
इससे पहले रविवार को गुजरात में रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे। वहीं बीते 8 जून को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।;
देश की राजधानी दिल्ली से हरियाणा में आज सुबह तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हरियाणा के रोहतक से 15 किमी दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जिसका तीव्रता रिक्टर स्केल पर 2.1 मापी गई है। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से ज्यादातर जगहों पर झटके महसूस नहीं किए गए। फिलहाल, हरियाणा में आये भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।
An earthquake of magnitude 2.1 on Richter Scale occurred at 04:18:30 IST today, 15 km Southeast of Rohtak, Haryana.
— ANI (@ANI) June 17, 2020
इससे पहले रविवार को गुजरात में रिक्टर स्केल पर 5.5 तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे। वहीं बीते 8 जून को दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। दिल्ली-एनसीआर में बीते दो महीनों में कई बार भूकंप आया है। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में बीते करीब दो महीनों के दौरान एक दर्जन से ज्यादा छोटे भूकंप आए हैं।
वहीं इससे पहले 5 जून को झारखंड और कर्नाटक में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। कर्नाटक के हम्पी में आये भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई थी। वहीं, झारखंड के जमशेदपुर में इसी समय रिक्टर स्केल पर 4.7 की तीव्रता वाला भूकंप आया था।