Haryana में शिक्षा विभाग अब कॉलेजों से पासआउट छात्रों का रिकाॅर्ड जुटाएगा

शिक्षा विभाग ने इसके लिए पोर्टल बनाया है जिस पर कॉलेजों को ऑनलाइन ही पूर्व छात्रों से जुड़ी जानकारी अपडेट करनी है। ये निर्देश सरकारी व गैर सरकारी दोनों के लिए जारी किए गए हैं।;

Update: 2020-06-24 06:14 GMT

हरियाणा(Haryana) में शिक्षा विभाग अब कॉलेजों से पासआउट छात्रों का रिकाॅर्ड जुटाएगा। इसके लिए विभाग की ओर से सभी कॉलेजों को लेटर भी जारी कर दिया गया है। लेटर में कहा गया है कि सभी पास हुए छात्रों का डाटा देना होगा।

वहीं विभाग ने इसके लिए पोर्टल बनाया है जिस पर कॉलेजों को ऑनलाइन ही पूर्व छात्रों से जुड़ी जानकारी अपडेट करनी है। ये निर्देश सरकारी व गैर सरकारी दोनों के लिए जारी किए गए हैं।  शिक्षा विभाग का प्रयास सभी छात्रों को एक मंच पर लाने का है। वहीं  विभाग ने कॉलेज खुलने से लेकर अब तक के सभी पास आउट छात्रों का डाटा मांगा है।

शिक्षा विभाग का ये डाटा एकत्रित करने का मकसद कॉलेजों के एल्युमनाई को एक मंच पर लाने का है, जिससे छात्रों के लिए रोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए जा सकेंगे।  वहीं प्राध्यापकों का कहना है कि डाटा अपलोड करने में सबसे अधिक परेशानी पुराने और बड़े कॉलेज को होगी। कई कॉलेज बहुत पुराने हैं। तब से लेकर अब तक हजारों छात्र यहां से पास आउट हो चुके हैं।

Tags:    

Similar News