शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जगाधरी को दिए दो करोड़ के सौगातें, स्कूल-कॉलेज खोलने के भी दिए संकेत
हरियाणा के शिक्षा मंत्री (Minister of Education) कंवर पाल ने कहा कि विशेषज्ञ कमेटी की राय लेकर प्रदेश में स्कूल व कालेजों (Colleges) को जल्दी ही खोल दिया जाएगा।;
चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री (Minister of Education) कंवर पाल ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते लंबे समय के बाद पूरे प्रदेश में औद्योगिक एवं आर्थिक विकास की गतिविधिया पुन: संचालित हुई हैं। इसी कड़ी में जगाधरी शहर के लिए भी कई सडक़ परियोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है।
शिक्षा मंत्री आज जगाधरी में महाराजा अग्रसैन चौक से बूडिय़ा चौक तक की सडक़ के बर्म को पक्का करने, जल निकासी तथा नाला कवर करने के निर्माण कार्यों की दो करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं (projects) का शिलान्यास करने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जगाधरी शहर के लोगों की यह एक पुरानी मांग थी जिसे पूरा किया गया । इससे शहर की जनता को काफी राहत मिलेगी।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि विशेषज्ञ कमेटी की राय लेकर प्रदेश में स्कूल व कालेजों को जल्दी ही खोल दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे विश्वव्यापी महामारी कोरोना से बचाव के लिए सरकार द्वारा जारी आदेशों की पालना करें।