डीएसपी जेल की पत्नी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज, महिला वार्डन के पति ने की शिकायत
डीएसपी मोहम्मद जमाल ने इस मामले में दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए अपने कार्यालय में तलब किया था। जिसके बाद सदर पुलिस ने महिला जेल वार्डन के पति बिजेंद्र सिंह की शिकायत पर डिप्टी जेलर की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।;
हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
सदर थाना पुलिस ने महिला जेल वार्डन के पति की शिकायत पर डीएसपी जेल नरेश गोयल की पत्नी पूनम के खिलाफ बच्चे के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज कर लिया है। महिला जेल वार्डन ने डीएसपी की पत्नी के खिलाफ मुख्यमंत्री तथा बाल संरक्षण आयोग को शिकायत कर सदर थाना पुलिस पर कार्रवाई न करने तथी डीएसपी जेल पर समझौता के लिए दबाव बनाने के आरोप लगाए थे। जबकि डीएसपी की पत्नी ने महिला जेल वार्डन पर अपने बेटे को घर बुलाकर मारपीट करने के आरोप लगाए थे। सोमवार को डीएसपी मोहम्मद जमाल ने इस मामले में दोनों पक्षों को सुनवाई के लिए अपने कार्यालय में तलब किया था। जिसके बाद सदर पुलिस ने महिला जेल वार्डन के पति बिजेंद्र सिंह की शिकायत पर डिप्टी जेलर की पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
यह था मामला
जेल वार्डन प्रेमलता ने मुख्यमंत्री व बाल संरक्षण आयोग की चेयरपर्सन ज्योति बैंदा को शिकायत कर डिप्टी जेल सुपरीटेंडेंट की पत्नी पूनम पर 30 नवंबर को ट्यूशन से घर आते समय रास्ते से अपने बेटे को फ्लैट में ले जाकर मारपीट करने तथा शिकायत के बाद भी सदर पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप लगाए थे। अपनी शिकायत में महिला वार्डन ने डिप्टी जेल पर समझौते के लिए दबाव बनाने तथा गुरुग्राम में कार्यरत महिला जेल वार्डन के माध्यम से समझौता नहीं करने पर नौकरी खराब करने की धमकी देने के भी आरोप लगाए थे। जबकि डिप्टी जेल की पत्नी ने महिला जेल वार्डन पर अपने बेटे को घर बुलाकर मारपीट करने के आरोप लगाए थे।