Haryana में आठ आईपीएस और एक एचपीएस अधिकारी का तबादला

सरकार ने आठ आईपीएस अधिकारियों के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रही कला रामचंद्रन को एडीजीपी (मुख्यालय) लगाया गया है और उन्हें सी. ए. डब्ल्यू. का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।;

Update: 2020-08-30 04:39 GMT

चंडीगढ़।  हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से आठ आईपीएस और एक एचपीएस अधिकारी के नियुक्ति एवं स्थानांतरण आदेश जारी किए हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (आधुनिकीकरण एवं पुलिस कल्याण),आलोक कुमार राय को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रही कला रामचंद्रन को एडीजीपी (मुख्यालय) लगाया गया है और उन्हें सी. ए. डब्ल्यू. का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।

एडीजीपी (सी.ए.डब्ल्यू.)  चारू बाली को एडीजीपी, आईआरबी भोंडसी लगाया गया और उन्हें स्टेट क्राइम ब्रांच, गुरुग्राम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसी तरह चंडीगढ़ प्रशासन से प्रतिनियुक्ति से लौटने पर नियुक्ति आदेशों की प्रतीक्षा कर रहे शशांक आनंद को डीआईजी, सीआईडी लगाया गया है।एसपी रेवाड़ी, नाजनीन भसीन को एसपी आरटीसी, भोंडसी लगाया गया है।

एसपी महेंद्रगढ़, सुलोचना कुमारी को कमांडेंट, चतुर्थ बटालियन आईआरबी मानेसर नियुक्त किया गया है। एसपी अंबाला, अभिषेक जोरवाल को एसपी रेवाड़ी लगाया गया है। डीसीपी ईस्ट, गुरुग्राम, चंद्रमोहन जिनके पास डीसीपी ट्रैफिक तथा सीईओ मोबिलिटी, जीएमडीए का अतिरिक्त कार्यभार था, को एसपी महेंद्रगढ़ लगाया गया है। इसी तरह, एसपी सीआईडी, राजेश कालिया को एसपी अंबाला लगाया गया है।

Tags:    

Similar News