यात्रियों के लिए खुशखबरी : पांच अप्रैल से रोहतक से चलेंगी आठ पैसेंजर ट्रेन, देखें सूची
करीब एक वर्ष की अवधि के बाद पैसेंजर रेल दोबारा ट्रैक पर दौड़ेगी, फिलहाल दैनिक यात्रियों का कोई मासिक पास भी नहीं बनेगा।;
हरिभूमि न्यूज. रोहतक
पांच अप्रैल से रोहतक से आठ पैसेंजर रेलगाड़ियों का संचालन शुरू हो रहा है। रोहतक रेलवे स्टेशन से 8 पैसेंजर रेलगड़ियों का आवागमन होगा। करीब एक वर्ष की अवधि के बाद पैसेंजर रेल दोबारा ट्रैक पर होगी। वर्तमान में गोरखधाम, कालिंदी, किसान एक्सप्रेस, श्रीगंगानगर इंटरसिटी तथा अवध-असम एक्सप्रेस चल रही हैं। कम दूरी की पैसेंजर रेलगाड़ियां शुरू होने से रेल यात्रियों को सीधा फायदा होगा।
यह गाड़ियां चलेंगी
पांच अप्रैल से 54035 दिल्ली-जाखल, 54036 जाखल -दिल्ली, 64912 मेमू ट्रेन रोहतक-दिल्ली, 64915 दिल्ली-रोहतक मेमू ट्रेन, 64931 मेमू ट्रेन दिल्ली-रोहतक, 64932 मेमू ट्रेन रोहतक-दिल्ली, 74011 मेमू ट्रेन दिल्ली-रोहतक, 74012 रोहतक- दिल्ली का संचालन शुरू होगा। इसके लिए टिकट स्टेशन के काउंटर पर नहीं मिलेगा। यूपीएस एप डाउनलोड करके टिकट बुक की जा सकेगी। हालांकि रोहतक से बहादुरगढ़ तक का किराया पहले 10 रुपये था, लेकिन अब यह 30 रुपये लगेगा। वहीं, फिलहाल दैनिक यात्रियों का कोई मासिक पास भी नहीं बनेगा।