जींद जिले में कोरोना से आठवीं मौत, 2 दिन पहले आई थी युवक की पॉजिटिव रिपोर्ट

युवक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने का कारण पिछले दिनों उसकी दुकान पर कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति सामान लेने के लिए आया था जिस कारण किरयाना स्टोर संचालक भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गया था।;

Update: 2020-07-25 08:06 GMT

जींद। जिले में शनिवार को एक और कोरोना पॉजिटिव 55 वर्षीय व्यक्ति की पीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक को सांस लेने में दिक्कत थी। कोविड-19 नियम अनुसार मृतक के शव का पीजीआई में अंतिम संस्कार कर दिया गया। कोराना वायरस से जिले में यह आठवीं मौत है। पूर्व में जिन लोगों की मौत हुई वे गंभीर बीमारियों से पीडि़त थे। जबकि दो व्यक्ति ऐसे भी रहे जिनकी मौत के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी।

जुलाना वार्ड नम्बर 11 निवासी 55 वर्षीय व्यक्ति किरयाणा की दुकान चलाता था। एक सप्ताह तक बुखार रहने के कारण परिजनों ने उसका 21 जुलाई को जुलाना सीएचसी में सैंपलिंग करवाई थी। सांस लेने में दिक्कत होने के कारण परिजन उसे पीजीआई रोहतक ले गए। व्यक्ति की रिपोर्ट 23 जुलाई को पॉजिटिव आई। तभी से व्यक्ति पीजीआई रोहतक में उपचाराधीन था। शनिवार अल सुबह उपचार के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई। जिस पर मृतक के शव का पीजीआई रोहतक में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा दो बेटे छोड़ गया है। मृतक के परिजनों तथा मिलने वाले लोगों की सैंपलिंग शुक्रवार को की गई थी, जिनकी स्वास्थ्य विभाग को अभी तक रिपोर्ट नहीं मिली है।कोविड-19 के नोडल अधिकारी डा. पालेराम ने बताया कि मृतक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था। अंदरूनी तौर पर उसको दूसरी बीमारी क्या थी वह समरी देखने के बाद पता चल पाएगा। मृतक का पीजीआई रोहतक में अंतिम संस्कार कर दिया गया है। 

 20 मिनट में रिपोर्ट 

वहीं जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में एंटीजन किट से कोरोना की जांच करनी शुरू कर दी गई है। इस किट से सैंपल लिए जाने पर मात्र 20 मिनट में ही रिपोर्ट मिल जाती है। यदि इस किट में किसी भी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आ जाती है, तो उसे पॉजिटिव ही माना जाएगा। शुक्रवार को नागरिक अस्पताल के फ्लू कॉर्नर के पास स्थित कक्ष में खूफिया विभाग के डीएसपी समेत 22 कर्मचारियों व अधिकारियों के सैंपल लिए गए। इसके अलावा तीन-चार सैंपल सफीदों के नागरिक अस्पताल में भी लिए गए हैं। सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

Tags:    

Similar News