हरियाणा की सड़कों पर दौड़ेंगी बिजली वाली बसें : मुख्यमंत्री ने 800 बसें खरीद को दी हरी झंडी

परिवहन प्रधान सचिव ने साझा मोर्चा के साथ उनकी उचित मांगों पर नियमानुसार हर संभव कार्यवाही करने के लिए सहमति जताई, जिनमें कर्मचारियों के वर्दी, जूते और रात्रि भत्ते में बढ़ोतरी भी शामिल है।;

Update: 2022-07-13 06:14 GMT

हरियाणा राज्य परिवहन विभाग का अधिकृत बसों का बेड़ा अब 4500 से बढ़ाकर 5300 बसों का हो जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री ने अनुमोदन कर दिया है। यह जानकारी मंगलवार को परिवहन विभाग के प्रधान सचिव नवदीप सिंह विर्क ने हरियाणा राज्य परिवहन की 10 प्रमुख यूनियनों के साझा मोर्चा द्वारा दिए गए 30 सूत्री मांग पत्र पर यूनियनों की बैठक पर चर्चा के दौरान दी। उन्होंने यूनियन की परिवहन विभाग के बेड़े में नई बसों को शामिल करने की मांग को लेकर कहा कि सरकार परिवहन विभाग की बसों के बेड़े को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है। 

परिवहन विभाग के प्रधान सचिव ने यूनियन को अवगत कराया कि हरियाणा राज्य परिवहन की बसों के बेड़े में 5300 बसों का करने के लिए मुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री ने अनुमोदन कर दिया है। इस अनुमोदन के तहत विभाग द्वारा 809 साधारण बसों की खरीद कर ली गई है, जिनकी बॉडी एचआरईसी गुरुग्राम द्वारा बनाई जा रही है। जबकि विभाग द्वारा 150 एचवीएसी और 125 मिनी बसें खरीदने का टेंडर जारी कर दिया गया है। इसके अलावा 800 इलेक्ट्रिक बसें बेड़े में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को भी मुख्यमंत्री द्वारा अनुमोदित किया गया है। 

परिवहन प्रधान सचिव ने साझा मोर्चा के साथ उनकी उचित मांगों पर नियमानुसार हर संभव कार्यवाही करने के लिए सहमति जताई, जिनमें कर्मचारियों के वर्दी, जूते और रात्रि भत्ते में बढ़ोतरी भी शामिल है। वहीं वेतन विसंगतियों से संबंधित सभी मामले वेतन विसंगति कमेटी के सामने प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया। पदोन्नति के मामले पर प्रधान सचिव ने यूनियन को अवगत कराया कि यह मामला विभाग के संज्ञान में आने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पहले से ही संयुक्त निदेशक की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन कर दिया गया है और इस मांग पर भी शीघ्र संभव कार्यवाही कर ली जाएगी। बसें बेड़े में शामिल होने के बाद प्रदेश के यात्रियों को काफी हद तक फायदा मिलेगा। 

Tags:    

Similar News