ऐलनाबाद उपचुनाव : भाजपा की टिकट पर 17 लोग चुनाव लड़ने के इच्छुक, सीएम और प्रदेशाध्यक्ष करेंगे उम्मीदवार का फैसला
चंडीगढ़। हरियाणा भारतीय जनता पार्टी की चुनाव समिति की अहम बैठक के दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और बाकी पदाधिकारियों के साथ विचार मंथन किया। इस दौरान सीएम ने प्रत्याशी को लेकर फैसला भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पर छोड़ दिया है। वैसे ऐलनाबाद उपचुनाव सीट से लड़ने के लिए 17 नाम सामने आए हैं।
बैठक होने के बाद में ओमप्रकाश धनखड़ ने साफ किया कि चुनाव समिति ने ये फैसला सीएम और मुझ पर छोड दिया है और केंद्रीय नेतृत्व से विचार विमर्श करने के बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। धनखड़ ने कहा कि मैं और सीएम केंद्रीय नेतृत्व से बात करेंगे। धनखड़ ने यह भी साफ किया कि विधायक गोपाल कांडा के भाई गोबिंद कांडा ने भाजपा ज्वाइन कर ली है।