ऐलनाबाद उपचुनाव : हनुमान मंदिर में पूजा कर अभय चौटाला ने भरा नामांकन, चौथी बार विजयी होने का किया दावा
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अभय चौटाला ने कहा कि यह चुनाव ऐलनाबाद की जनता व तीन कृषि काले कानून बनाने वालों के बीच होगा।;
ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन दाखिल करने का आखिरी दिन है। इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला ने हनुमान मंदिर सालासर धाम, सिरसा में पूजा अर्चना कर अपना नामांकन दाखिल किया। इनके बाद कांग्रेस के पवन बैनीवाल अपना पर्चा भरेंगे। भाजपा उम्मीदवार गोबिंद कांडा गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अभय चौटाला ने दावा किया कि वे ऐलनाबाद में चौथी बार विजयी पताका फहराएंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव ऐलनाबाद की जनता व तीन कृषि काले कानून बनाने वालों के बीच होगा। उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि आज कांग्रेस कृषि कानूनों के विरोध में खड़े होकर उंगली कटा कर शहीद होना चाहती है जबकि सच्चाई यह है कि यह कानून बनाने के लिए कांग्रेस ही सबसे पहले ड्राफ्ट तैयार करके लाई थी लेकिन राज्यसभा में बहुमत न होने के कारण उसको पीछे हटना पड़ा और बीजेपी ने सत्ता में आकर यह तीन कृषि विरोधी कानून बनाए। उन्होंने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि आज हुड्डा पूर्ण रूप से बीजेपी के हाथों में खेल रहे हैं जब उन्होंने इस्तीफा दिया था उस समय कांग्रेस के भी विधायक इस्तीफा देते तो आज मध्यवर्ती चुनाव होते और तीन कृषि कानूनों को लेकर आने वाली बीजेपी का हरियाणा से सफाया हो जाता।
अभय ने कांग्रेस पर पैसे लेकर टिकट बांटने बांटने का आरोप जड़ते हुए कहा कि आज भाजपा व कांग्रेस के पास खुद के उम्मीदवार नहीं है दोनों पार्टियों का पूर्ण रूप से दिवालिया निकल चुका है और पैराशूट उम्मीदवार उतारे जा रहे हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा कृषि बिल वापिस होने तक अभय चौटाला द्वारा चुनाव में लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले किसान संगठनों ने सभी पार्टी के नेताओं से कहा था कि जो दल उनके समर्थन में आना चाहते हैं वह त्यागपत्र देकर आए और उन्होंने किसान संगठनों की बातों पर फूल चढ़ाते हुए त्यागपत्र दिया उन्होंने त्यागपत्र देने से पहले हलके की जनता से राय मशवरा किया और अब फिर जनता ने ही मुझे खड़ा किया है।