ऐलनाबाद उपचुनाव : नामांकन से पहले अभय चौटाला ने हनुमान मंदिर में की पूजा, देखें तस्वीरें

बता दें कि अभय चौटाला ने जनवरी में किसान आंदोलन के समर्थन में त्याग पत्र दे दिया था, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई। अभय एक बार फिर उपचुनाव में कस्मित आजमा रहे हैं, वहीं उन्हें इस चुनाव में अपने पिता ओमप्रकाश चौटाला का भी सहारा रहेगा।;

Update: 2021-10-08 06:51 GMT

हरिभूमि न्यूज. सिरसा

ऐलनाबाद उपचुनाव का सियासी मैदान सज गया है। अभय चौटाला तीसरी बार तीसरी बार ऐलनाबाद के चुनावी रण में उतरे हैं, वहीं इनेलो शासनकाल में गहरे दोस्त रहे पवन बैनीवाल भी तीसरी बार अभय के सामने ताल ठोंकेंगे। पवन बैनीवाल इस बार भाजपा छोडक़र कांग्रेस की टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे हैं। भाजपा ने इस बार सिरसा के विधायक गोपाल कांडा के छोटे भाई गोबिंद कांडा को किसान आंदोलन के बाद मैदान में उतारा है। आज नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। इनेलो से अभय चौटाला और कांग्रेस के पवन बैनीवाल आज अपना नामांकन भरेंगे। भाजपा उम्मीदवार गोबिंद कांडा गुरुवार को अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। नामांकन से पहले अभय चौटाला ने हनुमान मंदिर सालासर धाम, सिरसा में पूजा अर्चना की और आशीर्वाद लिया।


अभय चौटाला ने जनवरी में दिया था त्याग पत्र

राजस्थान की सीमा से सटे ग्रामीण बाहुल्य ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र में इस बार पूरी तरह से सियासी समीकरण बदले हुए हैं। बता दें कि अभय चौटाला ने जनवरी में किसान आंदोलन के समर्थन में त्याग पत्र दे दिया था, जिसके बाद यह सीट खाली हो गई। अभय एक बार फिर उपचुनाव में कस्मित आजमा रहे हैं, वहीं उन्हें इस चुनाव में अपने पिता ओमप्रकाश चौटाला का भी सहारा रहेगा। चौटाला पहली बार जेबीटी भर्ती घोटाले में सजा पूरी करने के बाद राजनैतिक रूप से सक्रिय हो गए हैं। पिछले विधानसभा चुनावा में अभय को पिता की अनुपस्थिति व इनेलो में बिखराव के बाद बड़े भाई अजय चौटाला की पार्टी जजपा से भी टक्कर लेनी पड़ी थी। अभय किसान आंदोलन के सहारे दोबारा विधानसभा में पहुंचने को लेकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। वहीं, कांग्रेस भी किसान आंदोलन के सहारे ही भाजपा से दो बार चुनाव लड़ चुके पवन बैनीवाल के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहती है। पवन बैनीवाल 2014 व 2019 में भाजपा की टिकट पर इनेलो के अभय चौटाला को मजबूत टक्कर दे चुके हैं। इसी टक्कर को देखते हुए कांग्रेस ने यहां से पांच बार चुनाव लडऩे वाले पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल का टिकट काट दिया।


Tags:    

Similar News