Ellenabad by-election : भाजपा नेताओं के प्रचार में बाधा डालने पर 200 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
मिठीसुरेरां निवासी शीशपाल की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपियों ने गांव तलवाड़ा खुर्द में भाजपा व अन्य वरिष्ठ नेताओं को पार्टी की मीटिंग व चुनाव प्रचार करने से रोका।;
हरिभूमि न्यूज. सिरसा
ऐलनाबाद चुनाव को लेकर पुलिस ने वीरवार को भाजपा नेताओं के काफिले को प्रचार करने से रोकने, रास्ता अवरुद्ध करने के आरोप में 150 लोगों के खिलाफ भादंसं की धारा 127, 147, 149, 283, 341 के तहत मामला दर्ज किया है। शीशपाल पुत्र सूरजाराम निवासी मिठीसुरेरां की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपियों ने गांव तलवाड़ा खुर्द में भाजपा व अन्य वरिष्ठ नेताओं को पार्टी की मीटिंग व चुनाव प्रचार करने से रोका।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर संदीप पुत्र गुरदेव, जीवन पुत्र अजमेर, बलजिंद्र पुत्र गुरबेज, गुरचरण सिंह, हितेश पुत्र रामचंद्र, शेर सिंह पुत्र मचिराम, नीटू पुत्र हरदीप, इकबाल, तरसेम पुत्र महताब सिंह, कुलवंत पुत्र जीत सिंह, छिंदा सिंह पुत्र सादा सिंह, भूपेंद्र सिंह पुत्र हजूर सिंह, पम्मा भंगू, महंगा सिंह कंबोज, बीटू नामधारी, प्रेमचंद, खान चंद कंबोज व 100-150 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच का जिम्मा सब इंस्पेक्टर ताराचंद को सौंपा गया है। इसके अलावा पुलिस ने शीशपाल की शिकायत पर ही गांव कोटली में भाजपा नेताओं के प्रचार में बांधा डालने के आरोप में करीबन 50 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि रकबा गांव कोटली में सायं 6 बजे चुनाव प्रचार में बाधा डाली गई।