ऐलनाबाद उपचुनाव : कुल 26 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन, तीन के बीच होगी कांटे की टक्कर, देखें लिस्ट
11 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 13 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे, इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। 30 अक्तूबर को मतदान होगा तथा दो नवंबर को मतगणना की जाएगी।;
हरिभूमि न्यूज : सिरसा
ऐलनाबाद उपचुनाव को लेकर कुल 26 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा है। परंतु कांटे की टक्कर केवल तीन ही उम्मीदवारों के बीच होगी। इनमें इनेलो से अभय चौटाला, कांग्रेस से पवन बैनीवाल और भाजपा से गोबिंद कांडा शामिल हैं। रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक ने बताया कि शुक्रवार को ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र उप चुनाव 2021 के लिए नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 21 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए।
शुक्रवार को इन्होंने भरा पर्चा
शुक्रवार को इंडियन नेशनल लोकदल से अभय सिंह, कर्ण सिंह चौटाला (कवरिंग), इंडियन नेशनल कांग्रेस से पवन कुमार (दो नामांकन पत्र), राइट टु रिकॉल पार्टी से चरण सिंह, भारतीय जनराज पार्टी से महावीर प्रसाद, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) से दलबीर तथा भगवान पाल सिंह, विक्रम पाल, संतलाल, विकल पचार, रोहताश, सविता काजल, पृथ्वी सिंह, पवन कुमार, अभय सिंह, सुरजीत सिंह, भरत सिंह, ओम प्रकाश, विक्रम ने आजाद उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया।
वीरवार को इनका नामांकन
वीरवार को भारतीय जनता पार्टी से गोविंद कुमार गोयल ( दो नामांकन पत्र ), भारतीय संतमत पार्टी से बलवान सिंह, आजाद उम्मीदवार नरेंद्र सिंह, संत धर्मवीर चोटीवाला व जगदीश ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। 11 अक्तूबर को नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी और 13 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे, इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। 30 अक्तूबर को मतदान होगा तथा दो नवंबर को मतगणना की जाएगी।