Ellenabad By-Poll : ऐलनाबाद में 1977 में सबसे कम तो 2014 में हुआ था सर्वाधिक मतदान, देखें पूरी डिटेल
ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव 2021 के लिए क्षेत्र में मतदान प्रतिशत लगभग 81.38 प्रतिशत रहा। इनेलो के अभय चौटाला, कांग्रेस के पवन बैनीवाल, भाजपा-जजपा के गोबिंद कांडा सहित 20 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है।;
ऐलनाबाद विधानसभा उप चुनाव 2021 के लिए मतदान प्रक्रिया निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। क्षेत्र में मतदान प्रतिशत लगभग 81.38 प्रतिशत रहा। शनिवार को प्रात: सात बजे से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरु हो गई। पुरुषों के साथ-साथ महिला मतदाताओं ने भी बड़े उत्साह से अपने मत का प्रयोग किया। इसके अलावा जिला प्रशासन द्वारा कोविड-19 के मद्देनजर सभी बूथों पर किए गए बचाव प्रबंधों में मतदाताओं ने पूर्ण रुप से सहयोग किया। सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए। चुनाव संपन्न होने के साथ ही इनेलो के अभय चौटाला, कांग्रेस के पवन बैनीवाल, भाजपा-जजपा के गोबिंद कांडा सहित 20 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है। अब 2 नवंबर को मतगणना होगी।
आपको बता दें कि ऐलनाबाद में 1967 से लेकर अब तक हुए विधानसभा चुनाव में सबसे कम मतदान साल 1977 के चुनाव में हुआ हुआ था। 1977 के चुनाव में केवल 62. 35% मतदान हुआ। इमरजेंसी के कुछ समय बाद ही 1977 के विधानसभा चुनाव हरियाणा में हुए थे। वहीं सबसे अधिक मतदान 2014 के चुनावों में हुआ था। 2014 में कुल 89.30 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। वहीं 2019 के चुनाव में 83.75 प्रतिशत मतदान हुआ था।
ऐलनाबाद में अब तक रहा मत प्रतिशत
चुनाव का साल वोटिंग प्रतशत
1967 72.58
1968 71.40
1972 74.89
1977 62.35
1982 79.32
1987 78.36
1991 70.75
1996 76.99
2000 72.74
2005 78.41
2009 86.27
2014 89.30
2019 83.75
2021 81.38