पुरानी पेंशन बहाली के लिए कर्मचारियों ने चलाया ट्विटर अभियान
इस ट्विटर अभियान के माध्यम से सरकारों को चेतावनी दी है कि भविष्य में उसी पार्टी का समर्थन किया जाएगा, जो पुरानी पेंशन बहाली के लिए आगे आएगी तथा लिखित में वादा करेगी।;
हरिभूमि न्यूज. सिरसा
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने ट्विटर अभियान चलाया जिसमें कर्मचारियों को काफी समर्थन मिला। अभियान के सिरसा संचालक राजकुमार मेहता ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए सरकार के समक्ष अपनी मांग रखने के लिए ट्विटर अभियान काफी सार्थक सिद्ध हो रहा है। उन्हाेंने कहा कि इस अभियान के तहत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के अलावा आमजन ने भी इसमें अपना पूरा सहयोग दिया।
उन्होंने कहा कि आज पूर्ववर्ती सरकारों एवं वर्तमान सरकारों में भूतपूर्व एवं वर्तमान एमएलए, एमपी सहित सभी राजनेताओं को कुछ समय की नेतागिरी करने पर 3-3 पेंशन मिलने के साथ-साथ वर्तमान की तनख्वाह भी मिल रही है, जबकि 25 से 30 वर्ष की लगातार सेवा करने के बाद कर्मचारी को किसी भी तरह की पेंशन न होना और न ही मेडिकल की सुविधा होना सर्वथा अन्यायपूर्ण है। मेहता ने कहा कि बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स, कई सैन्य बलों को तथा हरियाणा में 1 जनवरी 2006 के बाद पुलिस विभाग में दिन-रात देश की रक्षा करने वाले जुझारू सहयोगियों को भी नई पेंशन स्कीम के अधीन नाम मात्र 1500 से 2000 तक पेंशन मिलने वाली है।
उन्होंने इस ट्विटर अभियान के माध्यम से सरकारों को चेतावनी दी है कि भविष्य में उसी पार्टी का समर्थन किया जाएगा, जो पुरानी पेंशन बहाली के लिए आगे आएगी तथा लिखित में वादा करेगी। इस अभियान के माध्यम से समर्थन देने वाले सभी नागरिकों का पेंशन बहाली संघर्ष समिति जिला सिरसा एवं राज्य कार्यकारिणी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।