Encounter in Bhiwani : पुलिस और बदमाशों के बीच फिर मुठभेड़, एक बदमाश के लगी गोली

पंकज नामक बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया और उसका साथी राहुल इस दौरान बाइक से गिरकर घायल हो गया। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश फिलहाल नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन हैं। ठीक होने पर उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।;

Update: 2023-07-24 07:57 GMT

Bhiwani News : भिवानी में एक बार फिर पुलिस व बदमाशों में मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने और दूसरा बाइक से गिरकर घायल हो गया। आरोप है ये वही बदमाश हैं जिन्होंने मुठभेड़ से 24 घंटे पहले लोहारू कस्बे में एक व्यापारी पर रंगदारी ना देने पर फायर किए थे।

भिवानी में जब से IPS नरेन्द्र बिजारणिया ने पुलिस अधीक्षक का पदभार संभाला है, तब से बीते दो महीनों में एक के बाद एक पुलिस व बदमाशों में पांच बार मुठभेड़ हो चुकी है। खास बात ये है कि हर बार खाकी बदमाशों पर भारी पड़ती है। इन मुठभेड़ में कई बदमाश पुलिस की गोली लगने से हुआ घायल हो चुके हैं।

ताजा मामला रविवार देर रात का है, जब एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम (AVT) को गुप्त सूचना मिली थी कि बीते रोज लोहारू कस्बे में रंगदारी ना देने पर व्यापारी पर फायरिंग करने वाले आरोपी पंकज व राहुल बाइक पर सवार होकर रोहतक की तरफ जा रहे हैं। इन्हें काबू करने के लिए जूई थाना क्षेत्र में भिवानी लोहारू रोड पर लोहानी गांव के पास जूई नहर पर AVT स्टाफ ने रात को नाकेबंदी की हुई थी।

जूई थाना के एसएचओ सतीश कुमार ने बताया कि जब AVT स्टाफ टीम ने इन बदमाशों को रुकवाना चाहा तो इन्हें पुलिस टीम पर फायर कर दिए। जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम ने भी फायर किए। जिससे पंकज नामक बदमाश पुलिस की गोली पैर में लगने से घायल हो गया और उसका साथी राहुल इस दौरान बाइक से गिरकर घायल हो गया। उन्होंने बताया कि दोनों बदमाश फिलहाल नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन हैं। ठीक होने पर उन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की जाएगी।

ये भी पढ़ें-  Online App से लोन लेने वाले रहें सावधान, फोन हैक कर रहे साइबर अपराधी

Tags:    

Similar News