शर्मसार करने वाली घटना : गुरुग्राम में इंजीनियर बेटे ने मां को सरेआम चाकुओं से गोदा, मौत

सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो वायरल होने के बाद न्यू कालोनी थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वह काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा बताया गया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।;

Update: 2022-04-08 14:40 GMT

हरिभूमि न्यूज, गुरुग्राम

साइबर सिटी गुरुग्राम में बेटे को खाना देकर लौट रही मां को उसी के बेटे ने सरेआम चाकुओं से गोद दिया। पेशे से इंजीनियर आरोपित युवक महिला पर तब तक हमला करता रहा जब तक वह घायल होकर नहीं गिर गई। शर्मसार करने वाली घटना को अंजाम देकर युवक स्कूटी पर फरार हो गया। जबकि, महिला की अस्पताल में मौत हो गई। सोशल मीडिया पर उक्त वीडियो वायरल होने के कुछ ही घंटे बाद न्यू कालोनी थाना पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वह काफी समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा बताया गया है।

रेलवे में चीफ बुकिंग सुपरवाइजर के पद से सेवानिवृत रणवीर कुमार भंडारी पिछले कई वर्षों से शिवपुरी इलाके में रहते हैं। उनकी पत्नी वीणा भंडारी भी स्वास्थ्य विभाग से सेवानिवृत थी। जबकि बेटा मनीष भंडारी दो साल पहले तक टीसीएस कंपनी में इंजीनियर (बी-टेक) के पद पर कार्यरत था। लाकडाउन के दौरान उसकी नौकरी चली गई, तभी से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा है। यह भी सामने आया कि मनीष का अपनी पत्नी श्वेता से पिछले चार साल से विवाद चल रहा है। इस वजह से पत्नी बेटे कुश के साथ सेक्टर-81 इलाके की एक सोसायटी में अलग रह रही है।

मनीष भी अपने माता-पिता से अलग शिवपुरी इलाके के ही मकान नंबर 459/9 रह रहा था। इसके बाद भी प्रतिदिन मां खाना लेकर बेटे के घर पहुंचाती थीं। प्रतिदिन की तरह ही मां 66 वर्षीया वीणा भंडारी खाना लेकर बृहस्पतिवार रात खाना देकर वापस घर लौट रही थीं। उसी दौरान इलाके में ही शिव वाटिका के नजदीक मनीष स्कूटी से पहुंचा और मां से बातचीत करने लगा।

वहीं पर रणवीर कुमार भंडारी भी पहुंच गए थे। उन्हें पत्नी ने घर जाने के लिए कहा। इस पर वह घर चले गए। कुछ ही मिनट बाद बेटे ने मां को रास्ते पर ही पटक दिया। इसके बाद पांच-छह बार चाकू से उनके ऊपर हमला किया। गर्दन पर भी चाकू लगने की वजह से कुछ ही मिनट के भीतर शांत हो गईं। शोर होने पर रणवीर कुमार भंडारी मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ पत्नी को नजदीक एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। वहां से जिला नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।



सीसीटीवी फुटेज में कैद वारदात। 

 


Tags:    

Similar News