इन्हांसमेंट की पहली सेटलमेंट स्कीम में राशि अदा नहीं कर पाए सेक्टरवासियों को HSVP की बड़ी राहत
इन सभी प्लाटधारकों को आगामी लांच होने वाली 'लास्ट एंड फाइनल सेटलमेंट स्कीम' में शामिल कर इन्हांसमेंटकी बकाया राशि भुगतान का एक अवसर ओर दिया जाएगा। एचएसवीपी के इस निर्णय से 58 सेक्टरों के ऐसे लगभग 6 हजार प्लाटधारकों को बड़ी राहत मिलेगी।;
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) प्रदेश के उन सभी प्लाटधारकों को बड़ी राहत देने जा रहा है, जिन्होने वर्ष 2021 में जारी सेटलमेंट स्कीम में इन्हांसमेंट की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया था। इन सभी प्लाटधारकों को आगामी लांच होने वाली 'लास्ट एंड फाइनल सेटलमेंट स्कीम' में शामिल कर इन्हांसमेंट की बकाया राशि भुगतान का एक अवसर और दिया जाएगा। एचएसवीपी के इस निर्णय से 58 सेक्टरों के ऐसे लगभग 6 हजार प्लाटधारकों को बड़ी राहत मिलेगी। जो 3 मार्च 2021 से 1 जुलाई 2021 तक चली सेटलमेंट स्कीम में किसी कारणवश इन्हांसमेंट राशि जमा नहीं करवा पाये थे। बकाया राशि का भुगतान नहीं होने से इन सभी प्लाटधारकों के पिछले लगभग एक वर्ष से सेल-परचेज से लेकर गृह-निर्माण संबन्धित कार्य रूके हुए थे। बढ़ते ब्याज के कारण इन्हांसमेंट की मूल देय राशि इतनी अधिक हो चुकी है कि कई लोगों को प्लाट सरेंडर करने तक की नौबत आ चुकी है।
ऑल सेक्टर रेजिडेनटस वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने बताया कि हजारों परिवारों की परेशानियों को देखते हुए इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया। जिसके बाद एचएसवीपी द्वारा वर्ष 2021 की सेटलमेंट स्कीम के शेष बचे इन सभी प्लाटधारकों को इन्हांसमेंट की बकाया राशि अदायगी का एक अवसर ओर देने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के 17 सेक्टरों के लिए जल्द लांच होने वाली सेटलमेंट स्कीम के साथ इन 58 सेक्टरों के शेष बचे प्लाटधारकों को भी राशि भुगतान का अवसर दिया जाएगा।
राशि अपडेट से पहले गड़बडियों को ठीक करे एचएसवीपी
सेक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने कहा कि एचएसवीपी द्वारा वर्ष 2021 में जो सेटलमेंट स्कीम लांच की गयी थी उसमें राशि हैड चेंज के कारण हजारों प्लाटधारकों के खातों में गलत राशि अपडेट हुई थी। जिसके कारण बड़ी संख्या में प्लाटधारक बकाया राशि का भुगतान नहीं कर सके। एसोसिएशन के विरोध के बाद एचएसवीपी द्वारा केवल एक हजार रुपये तक की एक्सेस अमाउंट के राशि हैड चेंज के मामलों को ठीक कर दिया गया लेकिन शेष किसी मामले का समाधान नहीं हुआ। वत्स ने सीएम से एक्सेस अमाउंट पर एक हजार रुपये की शर्त हटाकर राशि हैड चेंज के सभी मामलों को ठीक करने तथा जिन सेक्टरों की रिकेलकुलेशन में नियमों की अनदेखी हुई है। उन सभी सेक्टरों की आरडब्ल्यूए का पक्ष सुनकर सभी गड़बडियों को दूर करने के एचसवीपी को आदेश जारी करने की मांग की।
जानिए क्या है स्थिति : एचएसवीपी के पाचों जोन की स्थिति देखें तो इसमें हिसार जोन से 1044 प्लाटधारक, रोहतक जोन से 2101 प्लाटधारक, फरीदाबाद जोन से 762 प्लाटधारक, गुड़गांव जोन से 1191 प्लाटधारक, पंचकुला जोन से 729 प्लाटधारक ऐसे हैं, जिन्होंने वर्ष 2021 की सेटलमेंट स्कीम में राशि नहीं भरी थी। इन सभी प्लाटधारकों को आगामी लांच होने वाली सेटलमेंट स्कीम में इन्हांसमेंट राशि भरने का अवसर दिया जाएगा।