कालेजों में आरटीआई पर होगी निबंध प्रतियोगिता, प्रथम विजेता को मिलेंगे इतने रुपये
उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा।;
हरियाणा के 11 सरकारी व 11 एडिड कालेजों में 'सूचना का अधिकार' (आरटीआई) विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। उच्चतर शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को क्रमश: 2,000, 1,500 तथा 1,000 रुपये की राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश के राजकीय कालेज अंबाला कैंट, राजकीय कालेज भिवानी, राजकीय कालेज फरीदाबाद, द्रोणाचार्य राजकीय कालेज गुरुग्राम, राजकीय कालेज हिसार, राजकीय कालेज जींद, राजकीय कालेज झज्जर, राजकीय कालेज महेंद्रगढ़, राजकीय कालेज पंचकुला, पंडित नेकराम शर्मा राजकीय कालेज रोहतक, राजकीय नेशनल कालेज सिरसा में 'सूचना का अधिकार' (आरटीआई) विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता करवाई जाएगी।
इनके अलावा, राजकीय सहायता प्राप्त कालेजों में जीएमएन कालेज अंबाला कैंट, डीएवी कालेज करनाल, गुरु नानक खालसा कालेज यमुनानगर, भगवान परशुराम कालेज कुरुक्षेत्र, आर्य पीजी कालेज पानीपत, टीकाराम गल्र्स कालेज सोनीपत, अग्रवाल कालेज बल्लबगढ़, छाजुराम मैमोरियल जाट कालेज हिसार, एआई जाट एचएम कालेज रोहतक, वैश्य कालेज भिवानी तथा एसजेके कालेज कलानौर, रोहतक में भी 'सूचना का अधिकार' विषय पर निबंध प्रतियोगिता करवाई जाएगी।