कृषि कानून वापसी के ऐलान के बाद भी धरनों पर बढ़ रही किसानों की संख्या, कही ये बात
किसानों ने कहा कि हमारे लिए सरकार से बड़ा आदेश संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का है। जब तक मोर्चा धरने व आंदोलन समाप्त करने के आदेश नहीं देता तब तक शांतिपूर्ण तरीके से बद्दोवाल टोल प्लाजा पर धरना जारी रहेगा।;
हरिभूमि न्यूज. नरवाना
प्रधानमंत्री ने नए तीनों कृषि कानूनों को वापिस लेने का ऐलान कर दिया है। जिसके बाद किसानों में खुशी है लेकिन पिछले एक माह लगातार कम होती जा रही किसानों की संख्या पीएम के ऐलान के बाद एक बार फिर बढ़ गई है। शनिवार को धरने उपस्थित किसानों ने कहा प्रधानमंत्री द्वारा अभी सिर्फ ऐलान किया गया है नए कृषि कानून वापस नहीं लिए गए। किसानों ने कहा कि हमारे लिए सरकार से बड़ा आदेश संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं का है।
जब तक मोर्चा धरने व आंदोलन समाप्त करने के आदेश नहीं देता तब तक शांतिपूर्ण तरीके से बद्दोवाल टोल प्लाजा पर धरना जारी रहेगा। किसान नेता मास्टर बलबीर सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन का नाम हमारे देश के इतिहास में सुनहरे पन्नों में लिखा जाएगा। क्योंकि पहली बार इतना बड़ा आंदोलन अनुशासन में रहा और इसमें जीत भी हासिल की। हमारे 700 से अधिक किसानों ने इस आंदोलन में अपने प्राणों की आहुति देकर इस आंदोलन को कामयाब बनाया। बलबीर सिंह ने कहा कि हमें पता है संयुक्त किसान मोर्चा इस आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों के लिए भी कोई न कोई कदम उठाएगा।
युवा नेता नरेश दनोदा ने बताया कि नए कृषि कानून प्रधानमंत्री के बयान से नहीं संसद में वापस होंगे और शुरू से ही एमएसपी के गारंटी कानून की मांग कर रहे किसानों को एमएसपी गारंटी कानून में सरकार को देना होगा। नरेश ने कहा कृषि कानून वापिस लेने का बयान सुनकर क्षेत्र के किसान मजदूरों में उत्साह की लहर है लेकिन धरना समाप्त करने को लेकर अभी तक न तो संयुक्त किसान मोर्चा का कोई आह्वान हुआ और ना ही स्थानीय कमेटी के सदस्यों द्वारा कोई निर्णय लिया गया है।