धोलेरा स्मार्ट सिटी में निवेश के नाम पर पूर्व सैनिकों से 150 करोड़ की ठगी

पूर्व सैनिकों का आरोप है कि इस धोखाधड़ी में नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के अधिकारियों के साथ कई एजेंट भी शामिल हैं। अब पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है। पंजाब के मानसा के रहने वाले पूर्व सैनिक ने बताया कि कंपनी का बराड़ा में ऑफिस है। उन्हें यह बताया गया था कि धोलेरा में स्मार्ट सिटी के लिए जमीन ली गई है।;

Update: 2023-02-24 23:30 GMT

हरिभूमि न्यूज. अंबाला : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट धोलेरा स्मार्टसिटी (गुजरात) में निवेश की एवज में दोगुना लालच देकर पूर्व सैनिकों से लगभग 150 करोड़ रुपए की ठगी हो गई है। ठगी का शिकार हुए पूर्व सैनिकों को दो साल में उनकी निवेशित राशि दोगुना होने का लालच दिया गया था। इसी वजह से सैनिकों ने लाखों रुपये योजना में निवेश कर दिए। अब कंपनी के अधिकारी फरार हो गए।

पूर्व सैनिकों का आरोप है कि इस  धोखाधड़ी में नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के अधिकारियों के साथ कई एजेंट भी शामिल हैं। अब पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा मामले की जांच कर रही है। दरअसल पंजाब के मानसा के रहने वाले पूर्व सैनिक प्रदीप सिंह ने बताया कि कंपनी का बराड़ा में ऑफिस है। कंपनी की ओर से उन्हें यह बताया गया था कि धोलेरा में स्मार्ट सिटी के लिए जमीन ली गई है। यह प्रोजेक्ट वर्ष 2042 में पूरा होगा। इस प्रोजेक्ट में निवेश करने वालों को दो साल में दोगुना मुनाफा मिलेगा। इसी लालच में पूर्व सैनिकों समेत दूसरे लोग भी फंस गए।

परिवादी ने बताया कि उन्हें बताया गया कि 50 हजार रुपए निवेश करने पर 60 सप्ताह में प्रति सप्ताह 1,352 रुपए उनके खाते में जमा होंगे। 60 सप्ताह बाद यह रकम 81 हजार 120 रुपए हो जाएगी। ऐसे ही 1 लाख रुपए जमा करने पर 60 सप्ताह में 1 लाख 80 हजार रुपए वापस मिलेंगे। पूर्व सैनिक ने बताया कि पंजाब के साथ इस योजना में हरियाणा समेत कई प्रदेशों के पूर्व सैनिकों ने निवेश किया था। अब कंपनी उनके करोड़ों रुपए लेकर फरार हो गई। पूर्व सैनिकों ने बताया कि कंपनी के एमडी सुभाष ने खुद को पूर्व फौजी बताकर विश्वास में लिया था। एमडी ने कहा था कि 1,800 बीघा जमीन धोलेरा प्रोजेक्ट के तहत ली जा रही है। जैसे-जैसे जमीन बिकती जाएगी] उस जमीन के मुनाफे के साथ ही निवेश करने वाले लोगों को भी उसका मुनाफा दिया जाएगा। करीब 2 साल में रकम दोगुना होकर लोगों को मिलेगी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने भी 40 लाख रुपए निवेश किए थे। अब कंपनी और उसका एप] जिसके माध्यम वह लेन-देन करते थे, वह बंद हो गया है। उनकी जीवनभर की कमाई डूब गई है।

आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि पूर्व सैनिकों ने अंबाला पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी। शिकायत में नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के एमडी समेत अन्य लोगों पर 100 से 150 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने के आरोप लगे हैं। विनोद ने बताया कि हरियाणा और पंजाब के लगभग 500 लोगों के साथ यह धोखाधड़ी हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। जांच में पुख्ता सबूत पाए जाने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें काबू किया जाएगा।

Tags:    

Similar News