हिसार, जींद, सिरसा और फतेहाबाद को छोड़कर अन्य जिलों में गेहूं की खरीद 3 मई तक नहीं होगी

हरियाणा में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2021 तक 396 मंडी/खरीद केन्द्रों पर कुल 83.51 लाख टन गेहूं की आमद हुई, जिसमें से 80.37 लाख टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है।;

Update: 2021-05-02 05:20 GMT

Haribhoomi News :  हरियाणा सरकार ने खराब मौसम के मद्देनजर खरीदे गए गेहूं के उठान कार्य में तेजी लाने के लिए 3 मई तक हिसार, जींद,सिरसा और फतेहाबाद को छोड़कर राज्य के अन्य जिलों में गेहूं की खरीद नहीं किए जाने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा में 1 अप्रैल से 30 अप्रैल, 2021 तक 396 मंडी/खरीद केन्द्रों पर कुल 83.51 लाख टन गेहूं की आमद हुई, जिसमें से 80.37 लाख टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। 1 मई को 20,311 टन गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी खरीद एजेंसियों द्वारा की गई है ।

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि अब तक 4,99,142 किसानों के 9,10,137 जे-फॉर्म बनाए जा चुके हैं, जिसमें से अब तक लगभग 9270 करोड़ रुपये की अदायगी सीधे किसानों के खातों में की जा चुकी है।

प्रवक्ता ने बताया कि सभी सम्बंधित एजेंसियों को हिदायतें जारी की गई हैं कि मंडियों में खरीदे गए गेहूँ का उठान दैनिक आधार पर सुनिश्चित किया जाए ताकि किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई कठिनाई न आए। इसके अतिरिक्त, मंडियों के निरीक्षण के लिए सरकार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है ताकि खरीद कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए।

Tags:    

Similar News