Excise Scam Case: उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के खिलाफ CBI ने किया मामला दर्ज, डिप्टी CM को बनाया आरोपी नंबर-1

सीबीआई (CBI) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ आबकारी घोटाला मामले में प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) की है। एफआईआर में 15 लोगों के नाम शामिल हैं जिनमें मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर 1 बनाया गया है।;

Update: 2022-08-19 13:09 GMT

आबकारी घोटाले मामले (Excise scam case) में केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) ने शुक्रवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आवास समेत 21 ठिकानों पर छापेमारी की। इसके बाद अब सीबीआई (CBI) ने मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के खिलाफ आबकारी घोटाला मामले में प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) की है।

एफआईआर में 15 लोगों के नाम शामिल हैं जिनमें मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर 1 बनाया गया है। सीबीआई के अधिकारी ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया मनीष सिसोदिया के खिलाफ धारा 120-बी, 477-ए और धारा 7 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। एफआईआर (FIR) में कुछ शराब कंपनियों के नाम भी हैं।

इसके अलावा 15 लोगों के अलावा कई अज्ञात लोगों के नाम भी एफआईआर में शामिल हैं। सीबीआई (CBI) के मुताबिक मनीष सिसोदिया पर आपराधिक साजिश और खातों में हेराफेरी का भी आरोप लगा है। वही प्राथमिकी में आबकारी आयुक्त अरवा गोपी का नाम भी है। इसमें खिलाफ सीबीआई ने 17 अगस्त को फिर दर्ज की थी।

जानकारी के लिए बता दें कि मनीष सिसोदिया समेत कुछ अन्य अधिकारियों के घर पर सुबह से ही सीबीआई की छापेमारी चल रही है। कई घंटों की इस छापेमारी में कुछ दस्तावेज जमा किए गए हैं। कुछ ऐसे दस्तावेज एक सरकारी अधिकारी के आवास से भी मिले हैं। सीबीआई अभी यह नहीं बता रही है कि ये दस्तावेज किस अधिकारी के यहां से मिले हैं, लेकिन पूरी जांच में इसे एक बड़ा घटनाक्रम माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News