Exclusive Interview : किरण चौधरी बोलीं- पार्टी में एकजुटता रही तो हरियाणा की सत्ता में जरूर आएगी कांग्रेस

जनता टीवी व आईएनएच पर पर 'सार्थक संवाद' कार्यक्रम में हरिभूमि समूह के प्रधान संपादक डा. हिमांशु द्विवेदी के साथ एक इंटरव्यू के दौरान किरण चौधरी ने कई सवालों के जवाब दिए।;

Update: 2022-05-15 05:09 GMT

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

कांग्रेस नेता एवं पूर्व मंत्री किरण चौधरी को भरोसा है कि यदि हरियाणा में नेताओं की एकजुटता रही तो कांग्रेस सत्ता में जरूर आएगी। भाजपा की मौजूदा सरकार अपनी उम्मीदों पर खरा नहीं उतरी और प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है। यह बात उन्होंने जनता टीवी व आईएनएच पर पर 'सार्थक संवाद' कार्यक्रम में हरिभूमि समूह के प्रधान संपादक डा. हिमांशु द्विवेदी के साथ हुए एक इंटरव्यू के दौरान कही। हरियाणा में कांग्रेस के हालात पर किए गए सवालों के जवाब में किरण चौधरी ने कहा कि आज के दिन हरियाणा में भाजपा सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है। प्रदेश में अव्यवस्था और जुमले की लंगड़ी-लूली सरकार है, जो भाजपा ने जजपा के साथ मिलकर बनाई है। ऐसी सरकार से जनता दुखी हो चुकी है और जनता कब तक संभालेगी। 

नेतृत्व का फैसला हाईकमान करेगी 

प्रदेश में लगातार दो बार कांग्रेस की हार को लेकर किये गये सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश संगठन में बदलाव किए गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि मजबूती के साथ एकजुटता रही तो हरियाणा में कांग्रेस दोबारा सत्ता में जरूर आएगी। कांग्रेस भूपेन्द्र हुड्डा के नेतृत्व में वापसी करेगी? तो किरण चौधरी तपाक से बोली कि नेतृत्व का फैसला पार्टी हाईकमान करेगी और यदि कोई किसी के नेतृत्व की बात करता है तो गलत है। जब उनसे पूछा गया कि जनता कांग्रेस के पास जाएगी या आप के पास, जो हरियाणा में अस्तित्व में आती नजर आ रही है। आप दिल्ली से पंजाब तक पहुंच गई और इन दोनों के रास्ते में हरियाणा है, क्या आपको डर नहीं लगता? मुझे इसलिए डर नहीं लगता कि पंजाब में जो परिस्थिति बनी और जो खिचड़ी पकी, जिसके लिए हम ही जिम्मेदार हैं। 

मिलजुल कर जनता के बीच जाएंगे

पंजाब में इसके इसके लिए पार्टी ने खुद अपने पैरो में कुल्हाड़ी मारी। हरियाणा में ऐसे किसी को सत्ता कैसे सौंपने की बात पर जब उनसे सवाल किया गया कि उन्होंने कांग्रेस सामूहिक नेतृत्व में मिलजुल कर हरियाणा में जनता के बीच जाएगी और उन्हें भरोसा है कि प्रदेश में कांग्रेस वापसी जरुर करेगी। 

राहुल के नेतृत्व में उभरेगी पार्टी

देशभर में कांग्रेस के हालातों पर पूछे गये सवाल पर किरण चौधरी ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस बड़े स्तर और मजबूती के साथ उभर कर आएगी। इस सम्मेलन में इसी के लिए मंथन किया जा रहा है। राष्ट्रीय और राज्यों के संगठनात्मक चुनाव के बाद सभी राहुल गांधी को पार्टी का नेतृत्व सौंपेंगे। कांग्रेस के देशभर में कमजोर होने पर भाजपा को जिम्मेदार वाले बयानों को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि नहीं इसके लिए पार्टी खुद जिम्मेदार है और जो कमियां हुई हैं उन्हें सुधारा जाएगा और संगठन को बड़े स्तर पर उभारा जाएगा। कांग्रेस की विचारधारा को तेजी के साथ आगे बढ़ेगी और कांग्रेस और उसकी विचारधारा को इतनी आसानी से खत्म नहीं किया जा सकता। उन्होंने भाजपा की ध्रुवीकरण की राजनीति पर भी तंज कसे और कहा कि उन्होंने देश की सेक्युलर राजनीति को दरकिनार कर दिया है। 

Tags:    

Similar News