चोरों के निशाने पर महंगी सरसों, बालावास से ले गए 95 कट्टे सरसों

पुलिस ने मौका मुआयना करने बाद चोरी का केस दर्ज कर लिया। इससे पूर्व चोर कुंड चौकी के अंतर्गत गांव पाड़ला से एक किसान की बिना निकाली सरसों की चोरी कर ले गए थे।;

Update: 2022-04-20 08:45 GMT

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

दाम बढ़ने के बाद चोरों की नजर किसानों की महंगी सरसों पर है। सरसों चोरी की वारदात होने लगी हैं। बालावास अहीर से चोर एक किसानों की लाखों रुपए की सरसों चोरी कर ले गए। पुलिस ने मौका मुआयना करने बाद चोरी का केस दर्ज कर लिया।

किसान राजेंद्र ने अपनी फसल निकालने के बाद सरसों घर के पास ही एक कमरे में रखी हुई थी। वह इसे भाव और अधिक बढ़ने पर बेचने के प्रयास में था। मौका पाकर चोर सरसों के 95 कट्टे चोरी कर ले गए। कमरे में सरसों के काफी कट्टे रखे हुए थे। उसने बुधवार को देखा, तो कट्टे कम मिले। गिनती करने पर उसे चोरी का पता चला। उसने इसकी सूचना रामपुरा पुलिस को दी।

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया। इसके बाद चोरी का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी। इससे पूर्व चोर कुंड चौकी के अंतर्गत गांव पाड़ला से एक किसान की बिना निकाली सरसों की चोरी कर ले गए थे। अभी तक पुलिस सरसों चोरों का पता नहीं लगा पाई है।

Tags:    

Similar News