स्नातकोत्तर कक्षाओं की रिक्त सीटों को भरने के लिए फिर बढ़ी तारीख
उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों व प्राइवेट विश्वविद्यालयों के अलावा सभी सरकारी, एडिड व स्वयं वित्तपोषित महाविद्यालयों को निर्देश दिए हैं;
हरियाणा के महाविद्यालयों व विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर कक्षाओं की रिक्त सीटों को भरने के लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने दाखिले के लिए अंतिम तिथि 25 जनवरी 2021 तक बढ़ा दी है।
विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक ने प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों व प्राइवेट विश्वविद्यालयों के अलावा सभी सरकारी, एडिड व स्वयं वित्तपोषित महाविद्यालयों को निर्देश दिए हैं कि कई महाविद्यालयों की मांग को ध्यान में रखते हुए विभाग ने 'पीजी एडमिशन' पोर्टल को 25 जनवरी, 2021 तक खोल दिया है। उन्होंने बताया कि नई अंतिम तिथि 25 जनवरी, 2021 तक संबंधित महाविद्यालय रिक्त सीटों पर आवेदन ले सकते हैं।