ITI Admission 2022 : आईटीआई में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि बढ़ी
कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आईटीआई में आनलाइन आवेदन की तिथि को 16 अगस्त से बढ़ाकर 21 अगस्त कर दी गई है। अब विद्यार्थी 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेेंगे।;
हरिभूमि न्यूज. कैथल
आईटीआई में दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। अब जिन विद्यार्थियों का दस्तोवजों की कमी के कारण आवेदन नहीं हो सका था वे अब आवेदन कर सकेंगे। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने आईटीआई में आनलाइन आवेदन की तिथि को 16 अगस्त से बढ़ाकर 21 अगस्त कर दी गई है। अब विद्यार्थी 21 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेेंगे।
विभाग द्वारा पूर्व में जारी किए गए शेडूयल अनुसार आईटीआई में आनलाइन आवेदन की तिथि 16 अगस्त तक निर्धारित की थी। ऐसे में मंगलवार ऑनलाइन आवेदन का अंतिम दिन था लेकिन आईटीआई के लिए दाखिला सीटों से भी कम आवेदन आने के कारण विभाग द्वारा ऑनलाइन आवेदन की तिथि को बढ़ाया गया है।
यूं हैं आवेदन के आंकड़े
16 अगस्त तक सायं तक आईटीआई के आनलाइन एडमिशन पोर्टल पर कुल 74710 आवेदन आए हैं। इनमें से आरक्षित श्रेणी के 48228 तथा महिलाओं के 10274 आवेदन हैं। खास बात है कि विभाग द्वारा प्रत्येक विद्यार्थी को 15 आईटीआई व कोर्स आवेदन करने की छूट दी है। ऐसे में अधिकतर विद्यार्थियों ने 10 से 15 कोर्स या आईटीआई चयनित किए हैं। ऐसे में अब तक ऑनलाइन आवेदन विभाग द्वारा जारी सीटों से भी कम आंके जा रहे हैं।
कैथल आईटीआई ने पाया टॉप टेन में स्थान
16 अगस्त को प्राप्त आंकड़ों के अनुसार यदि ऑनलाइन आवेदन फार्म की बात की जाए तो इसमें प्रदेश में पहले स्थान पर यमुनानगर जिला आता है। इसके बाद भिवानी, जीदं, हिसार, करनाल, गुरूग्राम, पलवल, अंबाला शहर, नारनौल और कैथल आता है। जहां यमुनानगर के कुल आवेदन 11970 प्राप्त हुए हैं तो कैथल के 7889 आवेदन शामिल हैं।
आईटीआई के जिला कैथल नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि विभाग द्वारा आइटीआइ में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को 16 अगस्त से बढ़ाकर 21 अगस्त कर दिया है। अब इच्छुक विद्यार्थी 21 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। दाखिले के लिए संस्थान में हेल्प डेस्क की स्थापित की गई है। उन्होंने बताया कि कैथल आईटीआई के लिए अब तक 7889 आवेदन प्राप्त हुए हैं।