पीजीआईएमएस के निदेशक का एक्सटेंशन कार्यकाल पूरा, अभी और मिल सकता है विस्तार
निदेशक डॉ. रोहताश यादव 31 जुलाई को रेडियोलॉजी विभाग से सेवानिवृत्त हो गए थे। नए निदेशक नहीं मिलने पर उन्हें तीन महीने के लिए एक्सटेंशन दे दी गई थी। अब 17 अक्टूबर को उनका यह कार्यकाल भी पूरा हो गया है।;
हरिभूमि न्यूज:रोहतक
पीजीआईएमएस के निदेशक डॉ. रोहताश यादव का एक्सटेंशन कार्यकाल रविवार को पूरा हो गया है। उनके स्थान पर किसे पदभार दिया गया है, इसके बारे में रविवार शाम तक कोई जानकारी नहीं दी गई थी। बताया जा रहा है कि निदेशक ने पद छोड़ दिया है, लेकिन अभी तक किसी को भी चार्ज नहीं दिया गया है। बता दें कि निदेशक डॉ. रोहताश यादव 31 जुलाई को रेडियोलॉजी विभाग से सेवानिवृत्त हो गए थे। नए निदेशक नहीं मिलने पर उन्हें तीन महीने के लिए एक्सटेंशन दे दी गई थी। अब 17 अक्टूबर को उनका यह कार्यकाल भी पूरा हो गया है। माना जा रहा है कि नया निदेशक नहीं मिलने पर डॉ. रोहताश यादव को एक महीने के लिए और एक्सटेंशन दी जा सकती है, लेकिन इस संबंध में अभी तक कोई पत्र चंडीगढ़ से नहीं आया।
खाली नहीं रह सकती कुर्सी
पीजीआईएमएस निदेशक की कुर्सी एक पल के लिए भी खाली नहीं रह सकती। मसलन निदेशक को दो घंटे के लिए भी कहीं बाहर जाना हो तो भी किसी न किसी को पदभार देना होता है। सभी तरह की फाइल, लेन-देन संधी काम रुक जाते हैं। बहुत से काम निदेशक स्तर पर ही पूरे हो जाते हैं। जबकि बहुत सी फाइल डायरेक्टर के हस्ताक्षर होने के बाद ही रजिस्ट्रार और कुलपति तक पहुंचती हैं।
लिख चुके हैं पत्र
निदेशक डॉ. रोहताश यादव अपना एस्टेंशन कार्याकाल पूरा होने और किसी अन्य को चार्ज देने के बारे में पहले ही सरकार को पत्र लिख चुके हैं। पत्र में लिखा था कि किसी वरिष्ठ डॉक्टर को निदेशक की कुर्सी संभालवा दी जाए। उन्होंने पांच नाम भी सरकार को भेजे थे।