कपड़ा कारोबारी से 20 लाख की रंगदारी मांगने के चार आरोपित काबू, नौंवी और दसवीं में पढ़ने वाले हैं चारों
28 अगस्त को मॉडल टाउन निवासी कपड़ा व्यापारी गौतम जैन के फोन पर कॉल तथा वॉयस मैसेज आया। जिसमें मैसेज भेजने वाले ने गौतम जैन से 20 लाख रुपये की डिमांड की गई थी।;
हरिभूमि न्यूज. जींद
नरवाना के कारोबारी को व्हाट्सअप पर वॉयस कॉल भेज कर 20 लाख रुपये की रंदगारी मांगने की गुत्थी को नरवाना पुलिस को सुलझाते हुए चार किशोरों को गिरफ्तार किया है। दो नौंवी कक्षा के तो दो दसवीं कक्षा के छात्र हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। जिन्होंने सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों का रूतबा और लाइफ स्टाइल देखा तो कपड़ा कारोबारी से रंगदारी वसूलने की योजना बनाई। राशि से आरोपित हथियार तथा स्कॉर्पियो गाड़ी खरीद कर शिमला में रहने की योजना बनाई थी। इससे पूर्व योजना सिरे चढ़ती, चारों पुलिस के हत्थे चढ़ गए। शहर थाना नरवाना पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
गत 28 अगस्त को मॉडल टाउन निवासी कपड़ा व्यापारी गौतम जैन के फोन पर कॉल तथा वॉयस मैसेज आया। जिसमें मैसेज भेजने वाले ने गौतम जैन से 20 लाख रुपये की डिमांड की। राशि न देने पर उसे बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी गई। गौतम जैन की शिकायत पर जिला पुलिस एक्टिव हो गई और साइबर सेल की सहायता से कॉल करने वाले लोगों तक जा पहुंची और उन्हें काबू कर लिया। जिसमें से तीन आरोपित जुनाइल पाए गए जबकि चौथे बालिग की पहचान गीता कॉलोनी समनीत के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दो जुनाइल नौंवी कक्षा के छात्र हैं जबकि एक जुनाइल तथा समनीत दसवीं कक्षा के छात्र हैं। जिस छात्र का फोन धमकी देने में प्रयोग किया गया वह भी जुनाइल है।चारों आरोपित साधारण परिवारों से संबंध रखते हैं। पुलिस ने पकड़े गए चारों आरोपितों में से तीन को जुनाइल बोर्ड के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें सुधार गृह भेज दिया गया जबकि समनीत से पूछताछ की जा रही है।
एएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि गुत्थी को सुलझाने के लिए सीआईए, सिटी थाना नरवाना तथा साइबर सेल की टीमें कार्य कर रही थी। जिन्होंने 36 घंटे में गुत्थी को सुलझाते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। जिसमें तीन जुनाइल हैं जबकि एक बालिग है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।