Extortion Case : हैंडलूम व्यापारी को धमकी देकर मांगी 20 लाख रुपये की चौथ
धमकी (Threat) देकर 20 लाख रुपए की चौथ मांगने कि कॉल आने के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। शहर थाना पुलिस ( Police) ने सुरेंद्र बत्रा की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चौथ मांगने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;
Jind News : हैंडलूम व्यापारी को धमकी देकर 20 लाख रुपए की चौथ मांगने का मामला (extortion case) सामने आया है। चौथ राशि 3 दिन के अंदर अकाउंट में डालने के लिए कहा गया है! हैंडलूम व्यापारी की शिकायत पर शहर थाना पुलिस (Police) ने अज्ञात लोगों के खिलाफ चौथ मांगने समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जैन नगर निवासी सुरेंद्र बत्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह पंजाबी बाजार में हैंडलूम का कारोबार करता है। गत दिवस उसके फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने 20 लाख रुपये की डिमांड करते हुए उसके द्वारा दिए जाने वाले अकाउंट में 3 दिन के अंदर राशि जमा करवाने के लिए कहा! कुछ में के बाद उसके व्हाट्सएप पर अकाउंट का मैसेज आया जो किसी फर्म का था। धमकी देकर 20 लाख रुपए की चौथ मांगने कि कॉल आने के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। शहर थाना पुलिस ने सुरेंद्र बत्रा की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चौथ मांगने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- Murder In Hisar : गौशाला चौकीदार की कुल्हाड़ी से गला काट कर हत्या
शहर थाना के जांच अधिकारी श्री कृष्ण ने बताया की हैंडलूम व्यापारी ने चौथ मांगे जाने की शिकायत दी थी। फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है ! मामले की जांच की जा रही है।