बाढ़ड़ा : व्यक्ति से एक करोड़ की मांगी रंगदारी, फोन पर परिवार सहित जान से मारने की दी धमकी
व्यक्ति ने इसकी शिकायत बाढड़ा पुलिस थाने में दी है जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।;
हरिभूमि न्यूज, बाढ़ड़ा।
बाढड़ा उपमंडल के नांधा निवासी एक व्यक्ति से फोन पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। व्यक्ति ने इसकी शिकायत बाढड़ा पुलिस थाने में दी है जिसके आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में नांधा निवासी सोहनलाल ने बताया कि उसका निजी व्यवसाय है। उसके मोबाइल पर एक नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, लेकिन उसने व्हाट्सएप कॉल अटेंड नहीं किया। इसके कुछ देर बाद उसने फोन पर एक अन्य नंबर से कॉल आई। सोहनलाल ने बताया कि उसके कॉल अटेंड करते ही सामने वाले ने उससे एक करोड़ की रंगदारी मांगी।
शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त शक्स ने उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। फोन करने वाले शख्स ने उससे कहा कि तू बाल बच्चों वाला आदमी है, इसलिए रुपयों का जुगाड़ कर ले। सोहनलाल ने मामले की शिकायत बाढड़ा पुलिस थाने में दी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।