सट्टेबाजों से जबरन वसूली : पुलिस ने आरोपी सिपाही को किया गिरफ्तार

एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर डीएसपी से जांच करवाई थी। 13 जुलाई को एसपी मकसूद अहमद ने जांच के बाद पुलिस कर्मचारी को निलंबित कर दिया था।;

Update: 2022-07-26 12:19 GMT

हरिभूमि न्यूज. कैथल

सट्टा लगाने वालों से जबरन वसूली करने वाले आरोपी पुलिस सिपाही दिनेश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि थाना शहर शहर पुलिस ने 9 जुलाई को सिरटा रोड कैथल के सुभाष की शिकायत पर पुलिसकर्मी के खिलाफ धोखाधड़ी और जबरन वसूली के आरोप में केस दर्ज किया था। इसके बाद एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर डीएसपी से जांच करवाई थी। 13 जुलाई को एसपी मकसूद अहमद ने जांच के बाद पुलिस कर्मचारी को निलंबित कर दिया था।

शिकायत में सिरटा रोड के सुभाष ने बताया था कि वह सिरटा रोड कैथल पर सिलाई का काम करता है। कभी-कभार सट्टा खेलता था। दो जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे दुकान पर दो व्यक्ति आए। इसमें से एक खुद को सीआईए पुलिस कर्मचारी राजेश बताता था। वह पिछले आठ साल से उसके पास आ रहा था। वह उससे हर माह पांच हजार रुपये वसूली करता था। दो जुलाई को भी वह एक अन्य के साथ उसकी दुकान आया। जहां उसके साथ कहासुनी हो गई थी। राजेश नामक व्यक्ति ने पुलिस को भी बुला लिया। बाद में उसने इस मामले की शिकायत पुलिस को दी कि राजेश उससे हर माह वसूली करता था। उसने इस मामले की शिकायत एसपी को दी। एसपी के निर्देश पर मामले की जांच डीएसपी विवेक चौधरी ने की।

जांच में सामने आया कि पुलिस कर्मी दिनेश खुद को राजेश बताता रहा और इसी नाम से वसूली करता था। एसपी मकसूद अहमद ने बताया कि शिकायत के आधार पर दिनेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420 व 384 के तहत केस दर्ज किया था। अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags:    

Similar News