भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओपी धनखड़ के बेटे की फेसबुक आईडी हैक

पूर्व कृषि मंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ के बेटे आदित्य धनखड़ (Aditya Dhankar) की फेसबुक आईडी भी किसी हैकर द्वारा हैक ली गई है। हैकर ने फेसबुक आईडी पर चैट करते हुए लोगों से रुपए भी मांगे हैं।;

Update: 2020-12-13 16:13 GMT

हरिभूमि न्यूज. झज्जर। प्रदेश में साइबर ठगों द्वारा किसी की ईमेल या फेसबुक (Facebook) आईडी हैक कर रुपए ठगने के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे है। आमजन के अलावा वीआईपी भी इसका शिकार हो रहे है।

इसी कड़ी में पूर्व कृषि मंत्री एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष औमप्रकाश धनखड़ के बेटे आदित्य धनखड़ (Aditya Dhankar) की फेसबुक आईडी भी किसी हैकर द्वारा हैक ली गई है। हैकर ने फेसबुक आईडी पर चैट करते हुए लोगों से रुपए भी मांगे हैं। जिसकी शिकायत जहां पुलिस को भी दी गई है, वहीं लोगों से भी ऐसे ठगों के झांसे में न आने की अपील की गई है।

इस संबंध में पुलिस को दी शिकायत में जौंधी गांव निवासी नरेंद्र पुत्र रामकिशन ने बताया कि आदित्य धनखड़ की आईडी किसी हैकर द्वारा हैक की गई है। अब उस फेसबुक आईडी को बंद करा दिया गया है लेकिन फिर भी आशंका के चलते यदि आदित्य धनखड़ की उस आईडी द्वारा किसी भी व्यक्ति से रुपयों की मांग की जाती है तो इसमें आदित्य धनखड़ की कोई जिम्मेवारी नहीं होगी।

नरेंद्र के अनुसार हालांकि अभी तक उस आईडी के माध्यम से किसी के साथ फ्रॉड किए जाने का कोई मामला नहीं हैं। पुलिस द्वारा इस संबंध में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।




Tags:    

Similar News