Haryana CET Exam : हांसी में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने आया मुन्ना भाई काबू

पकड़े गए मुन्ना भाई की पहचान राजली गांव विकास के रूप में हुई है। विकास अपने दोस्त फतेहाबाद के सांचला गांव निवासी विकास के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।;

Update: 2023-10-21 09:51 GMT

Hansi News :  शहर पुलिस ने शनिवार को हांसी के एसडी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे एक मुन्ना भाई को काबू किया है। पकड़े गए मुन्ना भाई की पहचान राजली गांव विकास के रूप में हुई है। विकास अपने दोस्त फतेहाबाद के सांचला गांव निवासी विकास के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने एसडी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले कर पुछताछ आरंभ कर दी है।

जानकारी देते हुए शहर थाना प्रभारी उदयभान गोदारा ने बताया कि उनके पास पंचकूला एनटीए हैडक्वार्टर से सूचना आई थी और एसडी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के कमरा नंबर 6 में परीक्षा दे रहे विकास की बायोमेट्रिक और आधार कार्ड पर लगी फोटो मैच नहीं कर रही है। एनटीए पंचकूला से मिले आदेश पर उन्होंने तुरंत एसडी कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंच एनटीए द्वारा बताए गए परीक्षार्थी को हिरासत में लेकर पुछताछ की तो उसने बताया कि वह सिंचाई विभाग में ग्रुप डी में तैनात है और अपने दोस्त के स्थान पर परीक्षा देने के लिए आया था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है कि उसने प्रमोद या किसी अन्य गिरोह से रुपये लेकर परीक्षा तो नहीं दी है। वहीं परीक्षार्थी प्रमोद की तलाश आरंभ कर दी है। उदयभान गोदारा ने बताया कि असल परीक्षार्थी प्रमोद से पूछताछ के बाद ही सारी सच्चाई सामने आ पाएगी। 

बता दें कि यह परीक्षा 21 व 22 अक्टूबर को विभिन्न स्थानों पर होनी है। परीक्षार्थियों के लिए बसों का विशेष प्रबंध किया गया है। हिसार जिले से 45 हजार परीक्षार्थी अन्य जिलों में परीक्षा देने जाएंगे। पुलिस अधीक्षक मोहित हांडा ने कहा है कि कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट परीक्षा को शांतिपूर्वक, बिना किसी हस्तक्षेप के संपन्न करवाने के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए हैं। इसके चलते भारी वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित किया गया है और उन्हें बाइपास का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। इसके लिए एएसपी को ओवरआल इंचार्ज बनाया गया है वहीं अन्य डीएसपी व पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए यातायात प्रभारी को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

वहीं हांसी पुलिस अधीक्षक मकसूद पुलिस अधीक्षक मकसूद अहमद ने बताया कि परीक्षा को शांतिपूर्वक और बिना किसी बाह्य हस्तक्षेप के करवाने और परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के सुगम आवागमन के लिए हांसी पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए है। उन्होंने बताया कि आगामी दो दिनों में लगभग 27 हजार 968 परीक्षार्थी हांसी व आसपास के स्कूलों में बनाए गए परीक्षा पर परीक्षा देंगे। 

ये भी पढ़ें- पुलिस स्मृति दिवस : CM Manohar Lal ने शहीदों को किया नमन, बोले- हरियाणा पुलिस बल देश में अग्रणी, इस पर हमें गर्व

Tags:    

Similar News