सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी

करनाल जिले के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि सरकारी सेवाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी है। प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक लोगों के परिवार पहचान पत्र निशुल्क बनवाने का कार्य जारी है।;

Update: 2021-01-03 02:26 GMT

करनाल जिले के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि सरकारी सेवाओं एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए परिवार पहचान पत्र जरूरी है। प्रशासन द्वारा अधिक से अधिक लोगों के परिवार पहचान पत्र निशुल्क बनवाने का कार्य जारी है।

इसके लिए संबंधित परिवार नजदीक के सीएससी सेंटर पर अपना आधार कार्ड व बैंक कापी साथ लेकर अवश्य जाए ताकि उन्हें पीपीपी कार्ड बनवाने के लिए किसी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। उन्होंने यह भी कहा कि अब विवाह पंजीकरण करवाने के लिए भी परिवार पहचान पत्र को अनिवार्य किया गया है।


Tags:    

Similar News