Faridabad : छात्राओं ने पीटीआई शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप लगाकर किया हंगामा

  • गुस्साएं परिजनों ने आरोपी शिक्षक को किया पुलिस के हवाले
  • परिजनों ने जाम लगाकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
;

Update: 2023-08-15 04:36 GMT

Faridabad : ओल्ड फरीदाबाद राजकीय कन्या आदर्श माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने एक शिक्षक पर यौन शोषण का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। स्कूल पहुंचे गुस्साएं परिजनों ने रोड जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत करवाया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। आरोपी पीटीआई शिक्षक बताया जा रहा है।

जानकारी अनुसार ओल्ड फरीदाबाद स्थित राजकीय कन्या आदर्श माध्यमिक विद्यालय की एक छात्रा ने अपने परिजनों से बताया कि उनका पीटीआई शिक्षक अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करता है। इस तरह की घटना वह कई छात्राओं के साथ कर चुका है। लेकिन बदनामी के डर से किसी ने आवाज नहीं उठाई। छात्राओं ने जब अपनी सहेलियों से इस बारे में बात की तो पता चला कि यौन शोषण की शिकार कई छात्राएं हुई है। सभी ने एक जुट होकर अपने परिजनों काे बताया। सोमवार को बड़ी संख्या में परिजन अपनी बेटियों के साथ स्कूल पहुंचे और हंगामा करने लगे। परिजनों ने स्कूल के अंदर से पीटीआई को पकड़कर उसकी धुनाई करते हुए थाने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया। उधर नाराज परिजनों ने हंगामा करने के बाद स्कूल रोड जाम कर दिया। सूचना पर ओल्ड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझाकर उन्हें शांत कराया।

शिक्षकों से की गई थी शिकायत, नहीं लिया कोई एक्शन

छात्राओं का कहना है कि पीटीआई शिक्षक की इस हरकत के बारे में महिला शिक्षकों से शिकायत की थी लेकिन आरोपी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उनका ये भी आरोप है कि शिक्षकों ने छात्राओं को घटना के बारे में किसी को बताने के लिए मना भी किया था। फिलहाल पुलिस आरोपी शिक्षक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस मामले में पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित छात्राओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। इसके बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - Hisar : पत्नी के हत्यारे पति को उम्रकैद, लगाया 20 हजार जुर्माना

Tags:    

Similar News