रोहतक में फरीदाबाद पुलिस के जवान की शादी में मारपीट कर हत्या
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।;
हरिभूमि न्यूज : रोहतक
मौसेरे भाई की बारात में सर्कुलर रोड के बैंकेट हॉल में आए फरीदाबाद पुलिस के जवान की मार पीट कर हत्या कर दी गई। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले के अनुसार 27 वर्षीय रविंदर निवासी जुवामाहरा सोनीपत हरियाणा पुलिस में तैनात है। वह शुक्रवार की शाम को अपने मौसेरे भाई तिलक की शादी में बारात में शामिल होने आया था। जहां लड़की पक्ष के कुछ लड़कों से उसकी कहासुनी हो गई। आरोपितों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी। घायल सिपाही को उपचार के लिए पीजीआईएमएस ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। आर्य नगर थाना पुलिस ने कई आरोपियों को नामजद करते हुए केस दर्ज कर लिया है।