ससुराल वालों से परेशान होकर युवक ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखी चौंकाने वाली बात
मृतक की शादी के बाद से ही उसके और पत्नी के बीच कई बार झगड़े हुए थे। इन झगड़ों को लेकर पुलिस में भी शिकायत की गई थी।;
फरीदाबाद। पत्नी और ससुराल वालों से परेशान होकर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की शादी के बाद से ही उसके और पत्नी के बीच कई बार झगड़े हुए थे। इन झगड़ों को लेकर पुलिस में भी शिकायत की गई थी। फांसी लगाने के बाद परिजनों को एक सुसाइड नोट भी मिला है जिसमें उसने अपने ससुराल वालों से दुखी होने की बात कही है। दरअसल आदर्श नगर के रहने वाले प्रेमपाल शर्मा ने थाना आदर्श नगर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके बड़े बेटे सिद्धार्थ की शादी छह मार्च 2016 को ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश के रहने वाले होशियार की बेटी मीना के साथ हुई थी। शादी के बाद कुछ दिन तो सिद्धार्थ और मीना के अच्छे बीते, लेकिन बाद में वह आए दिन सिद्धार्थ से झगड़ा करने लगी।
मीना और सिद्धार्थ के बार-बार झगड़े होने के कारण मीना अपने मायके चली गई। इस मामले को पुलिस में भी शिकायत की गई थी। लेकिन मीना को बार-बार समझा घर वापस बुला लिया जाता था। 12 दिसंबर को मीना झगड़ा करके फिर घर से चली गई। जब उसे ढूंढा गया तो पता चला की वह अपने भाई के घर चली गई है। इसके बाद सिद्धार्थ ने अपनी पत्नी से घर चलने के लिए कहा, लेकिन उसने पति के साथ झगड़ा किया। इस झगड़े के बाद वह अपने घर आदर्श नगर आ गया और अपने कमरे में उसने फांसी लगा ली। इसके बारे में परिजनों को पता चला तो सबके होश उसे नीचे उतारा, तो उसके हाथ से एक सुसाइड नोट भी मिला।
इसमें उसने लिखा था कि वह पत्नी मीना से बहुत परेशान हो गया था। साथ ही नोट में उसने लिखा कि अब उसकी पत्नी खुश रहे और घरवालों को दुखी न करे। सुसाइड नोट में उसने अपने ससुर होशियार, सास जशोदा, साले नीरज, नरेश, योगेश और उसकी पत्नी मीना से परेशान होने की बात कही। इस मामले को लेकर थाना आदर्श नगर प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि प्रेमपाल शर्मा की शिकायत पर मृतक की पत्नी और उसके मायके वालों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। मृतक का बादशाह खान अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा दिया है।