पेयजल लाइन रिसाव से खेत जलमग्न, फसलों का नुकसान
किसान महावीर ने बताया कि रेवाड़ी जिले के गांव बहाला से मकड़ाना तक पानी (Water) की पाइप लाइन डाली गई है। लाइन जगह-जगह से लीकेज है। लीकेज से पानी खेतों में भर जाता है। जो बहुत बार फसलों में भारी नुकसान उठाना पड़ता है।;
हरिभूमि न्यूज, चरखी दादरी। जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के कारण गांव नोसवा के किसानों को भारी परेशानियों (Troubles) का सामना करना पड़ रहा है। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है। इसको लेकर गांव के किसानों में भारी रोष है।
किसान महावीर ने बताया कि रेवाड़ी जिले के गांव बहाला से मकड़ाना तक पानी की पाइप लाइन डाली गई है। लाइन जगह-जगह से लीकेज है। लीकेज से पानी खेतों में भर जाता है। जो बहुत बार फसलों में भारी नुकसान उठाना पड़ता है। किसान महावीर ने बताया कि खेत में पेयजल लाइन में रिसाव हो गया तथा करीब 1 एकड़ खेत में पानी भर गया। उसने दो दिन पहले सरसों की बिजाई की थी, जो जलभव से खराब हो गई।
पीडि़त किसान ने बताया की ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है, लेकिन जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उन्हें बार-बार ऐसा नुकसान उठाना पड़ता है। सरकार से मुआवजे की मांग की तथा भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए उपयुक्त कदम उठाने की अपील की।