किसान ने मंदिर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, यह थी वजह

मृतक की पहचान गांव लड़ायन ds करीब 45 वर्षीय कुलदीप के तौर पर हुई है। कुलदीप ने करीब 15 एकड़ में अपनी फसल लगाई थी। बरसात के दौरान उसके खेतों में पानी भर गया था जिससे फसल बर्बाद हो गई थी।;

Update: 2021-08-20 13:21 GMT

हरिभूमि न्यूज. झज्जर 

गांव लड़ायन में किसान ने गांव के मंदिर में जाकर फांसी का फंदा लगा लिया जिस कारण उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान करीब 45 वर्षीय कुलदीप के तौर पर हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक कुलदीप गांव में खेतीबाड़ी करता था। शुक्रवार की सुबह मंदिर परिसर में उसका शव फंदे से झूलता मिला। ग्रामीणों ने देखा तो परिजनों व पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाते हुए मृतक को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

बताया जा रहा है कि कुलदीप ने करीब 15 एकड़ में अपनी फसल लगाई थी। पिछले दिनों हुई बरसात के दौरान उसके खेतों में पानी भर गया जिससे फसल बर्बादी के कगार पर पहुंच गई। अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी मानसिक परेशानी के चलते उसने यह कदम उठाया। जांच अधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि उन्हें लड़ायन गांव में व्यक्ति के फांसी लगाने की सूचना मिली थी। उन्होंने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए स्थानीय नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस द्वारा इस संबंध में परिजनों के बयान पर इत्तिफाकिया कार्रवाई का मामला दर्ज किया है।


Tags:    

Similar News