सोनीपत : आठ माह पुरानी रंजिश में ताबड़तोड़ गोलियां मारकर किसान की हत्या

सोमबीर ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके भाई राजेंद्र और मनप्रीत उर्फ गोल शूटर में करीब आठ माह पहले कहासुनी हो गई थी। मनप्रीत ने पहले भी राजेंद्र की हत्या करने की कोशिश की थी।;

Update: 2021-08-05 16:47 GMT

हरिभूमि न्यूज . गोहाना ( सोनीपत ) 

गांव दोदवा में खेत से काम करके घर लौट रहे किसान की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। किसान की मौके पर मौत हो गई। सदर थाना गोहाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल गोहाना भिजवाया।

गांव दोदवा के सोमबीर ने पुलिस को शिकायत दी कि उसके भाई राजेंद्र और मनप्रीत उर्फ गोल शूटर में करीब आठ माह पहले कहासुनी हो गई थी। मनप्रीत ने पहले 27 फरवरी को राजेंद्र की गोली मार कर हत्या करने की कोशिश की थी। तब राजेंद्र गोली लगने से घायल हो गया था, लेकिन बच गया था। बृहस्पतिवार को सोमबीर व राजेंद्र खेत में काम करने गए थे। काम पूरा होने पर राजेंद्र मोटरसाइकिल लेकर खेत से घर के लिए चल पड़ा और सोमबीर पैदल आ रहा था।

दोनों भाईयों में करीब एक एकड़ की दूरी हुई थी कि मनप्रीत व उसके साथी पहुंचे और राजेंद्र पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। गोली लगने के बाद राजेंद्र जान बचाने के लिए गांव की तरफ भागा लेकिन खेत में गिर गया। हमलावरों ने राजेंद्र को दोबारा गोलियां मारी, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना का पता लगने पर सदर थाना से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस जांच में सामने आ रहा है कि राजेंद्र ने मनप्रीत के भाई से मारपीट की थी, जिसको लेकर घटना को अंजाम दिया गया।

Tags:    

Similar News