Subsidy on Solar Pump : सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम के आवेदन में त्रुत्रियों को ठीक करवा सकते हैं किसान, जानें कैसे

आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुत्रियों 24 जनवरी तक दूर करवा सकते हैं। इसकी रिपोर्ट जरूरी दस्तावेज के साथ अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में कमरा नंबर 24 में 24 जनवरी तक जमा करवाएं।;

Update: 2022-01-19 06:09 GMT

हरिभूमि न्यूज,भिवानी

नवीन एवं नवीकरण ऊर्जा विभाग व हरेडा द्वारा सोलर वाटर पंपिंग सिस्टम के लिए 27 दिसंबर 2021 को सरकार के सरल पोर्टल पर 3 एचपी से 10 एचपी तक लगभग नौ हजार सोलर पंपों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, इन आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुत्रियों 24 जनवरी तक दूर करवा सकते हैं। इसकी रिपोर्ट जरूरी दस्तावेज के साथ अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में कमरा नंबर 24 में 24 जनवरी तक जमा करवाएं।

अतिरिक्त उपायुक्त राहुल नरवाल ने ये जानकारी देते हुए बताया कि सोलर पंप के लिए किसानों द्वारा 25 प्रतिशत लाभार्थी हिस्से को ऑन लाईन और ऑफ लाईन के माध्यम से चालान द्वारा जमा कराई थी। उन किसानों द्वारा 25 प्रतिशत लाभार्थी हिस्से को जमा करने के पश्चात जो कमियां रह गई थी, वे किसान दोबारा से सरल पोर्टल पर जाकर जमा राशि सत्यापित करवाएं व अन्य विसंगतियां जो भी हों, उनको ठीक करवाएं। उन्होंने किसानों से अपील की है कि कमियां विसंगतियां ठीक करवाकर मूल आवेदन के साथ जमीन की फर्द, जमा राशि की रशीद, आधार कार्ड अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय के कमरा नंबर 24 में 24 जनवरी तक जमा करवाएं।

Tags:    

Similar News