हिसार में दूसरे दिन भी किसान की हत्या : शाम को खेत में गया था सुखबीर, अगली सुबह खून से लथपथ मिला शव

गांव भैणी अमीरपुर निवासी 40 वर्षीय सुखबीर सोमवार शाम को खेत में गया था, अगली सुबह खेत में बने कमरे के बाहर मृत मिला।;

Update: 2021-06-01 13:25 GMT

नारनौंद ( हिसार)

गांव भैणी अमीरपुर के खेतों में किसी ने किसान की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। सुखबीर का शव खेत के कमरे के बाहर पड़ा मिला। परिजनों के अनुसार गांव भैणी अमीरपुर निवासी 40 वर्षीय मृतक सुखबीर खेती बाड़ी का काम करता था वह सोमवार को शाम के समय घर पर खेतों में जाने के लिए कहकर निकला था। मंगलवार सुबह भैणी अमीरपुर निवासी सुल्तान अपने खेत में गया तो उसने देखा कि खेत में बने कमरे के बाहर सुखबीर मृत अवस्था में पड़ा है।

उसी ने सबसे पहले इसकी सूचना उसके परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस को फोन पर सूचित किया। जिसके बाद थाना प्रभारी नायब सिंह तथा अन्य पुलिस कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर डीएसपी जुगल किशोर व सीन ऑफ क्राइम की टीम भी पहुंची और उन्होंने जरूरी साक्ष्य जुटाए। वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल भेज दिया। जहां पर डाक्टरों के बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया। मृतक के सिर पर गहरी चोट है। सुखबीर की किसी तेजधार हथियार से उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने मृतक के भाई रमेश के बयान पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। थाना प्रभारी नायब सिंह ने बताया कि अज्ञात युवकों पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच की जा रही है। साइबर सेल की सहायता से जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा।

एक दिन पहले भी की थी हत्या

एक दिन पहले भी गांव सरसौद में एक युवक ने खेत में सो रहे एक किसान की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। मृतक घर में इकलौता बेटा था। 20 वर्षीय प्रदीप फसलों की रखवाली के लिए अपने खेत में गया था। पिता राजबीर ने पुलिस को बताया कि वह खेत में बनी झोपड़ी में ही रात को सोता था। बीती देर शाम लगभग साढ़े 8 बजे प्रदीप खाना खाकर खेत में सोने के लिए चला गया था और कई बार भतीजा अनिल भी खेत में चक्कर लगाने जाता था। देर रात्रि लगभग 1 बजे जब अनिल खेत गया तो उसने देखा कि गांव सरसोंद निवासी नवीन चारपाई पर सो रहे प्रदीप पर कस्सी से ताबड़तोड़ हमला कर रहा था और प्रदीप लहू से लथपथ अपनी चारपाई से नीचे गिर गया था। अनिल ने नवीन को पकड़ने की कोशिश भी की मगर वह मौके से भाग गया। खून से लथपथ प्रदीप ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।


Tags:    

Similar News