धान की सीधी बिजाई करने वाले किसान को मिलेगी प्रति एकड़ पांच हजार की सहायता

जो किसान इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें बिजाई के तुरंत बाद अपना पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करना होगा। उन्होंने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण के बाद किसानों के खेतों का भौतिक सत्यापन कृषि विकास अधिकारी, पटवारी, नम्बरदार व संबंधित किसान द्वारा किया जाएगा।;

Update: 2021-06-17 08:24 GMT

हरिभूमि न्यूज : अंबाला

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. गिरीश नागपाल ने बताया कि खरीफ सीजन में धान की रोपाई या बिजाई का सीजन शुरू हो चुका है लेकिन जिले में गिरते भू-जल स्तर को देखते हुए कृषि विभाग किसानों को धान की सीधी बिजाई करने की सलाह दे रहा है। प्रशक्षिण शिविरों के माध्यम से किसानों को धान की सीधी बिजाई के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार धान की सीधी बिजाई से न केवल धान की लागत कम होगी बल्कि समय व धन की बचत के साथ उत्पादन भी अधिक होता है। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग, हरियाणा की ओर से जिला को 2000 एकड़ में धान की सीधी बिजाई हेतु लक्ष्य दिया गया है। जिसमें से 1600 एकड़ में सामान्य श्रेणी के किसान व 400 एकड़ में अनुसूचित जाति के किसानों के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। योजना के तहत धान की सीधी बिजाई करने वाले किसान को 5000/- रूपये प्रति एकड़ का अनुदान दिया जाएगा। इस स्कीम के तहत एक किसान का अधिकतम 2.5 एकड़ का लाभ दिया जाएगा।

जो किसान इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं उन्हें बिजाई के तुरंत बाद अपना पंजीकरण मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर करना होगा। उन्होंने बताया कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकरण के बाद किसानों के खेतों का भौतिक सत्यापन कृषि विकास अधिकारी, पटवारी, नम्बरदार व संबंधित किसान द्वारा किया जाएगा। अत: किसान भाईयों से अनुरोध किया जाता है कि भूमिगत जल के संरक्षण हेतू धान की सीधी बिजाई को बढ़ावा दें व योजना का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाएं व अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी कृषि कार्यालय से संपर्क करें।

Tags:    

Similar News