Farmers News : सरसों व राया बीज पर दी जा रही है 50 प्रतिशत अनुदान, ऐसे लाभ उठाएं किसान
सरसों व राया का प्रमाणित बीज वितरण पर 80 रुपये प्रति 2 किलोग्राम पर अनुदान राशि दी जाएगी। इसमें एक किसान 2.5 एकड़ तक का लाभ ले सकता है।;
कैथल। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. महावीर सिंह ने बताया कि दलहन व तिलहन की फसलों का उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा प्रयास किए जा रहे है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन दलहन व तिलहन वर्ष रबी 2023-24 के अन्तर्गत कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा विभिन्न मदों मे अनुदान राशि का प्रावधान किया गया है, जिसमें किसानों को मसूर व चना बीज 50 प्रतिशत अनुदान पर दिया जाएगा।
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप निदेशक डॉ. महावीर सिंह ने बताया कि सरसों व राया के बीज 1200 रुपये प्रति एकड़ की दर से तथा सूरजमूखी का बीज 1600 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान राशि दी जाएगी। सरसों व राया का प्रमाणित बीज वितरण पर 80 रुपये प्रति 2 किलोग्राम पर अनुदान राशि दी जाएगी। इसमें एक किसान 2.5 एकड़ तक का लाभ ले सकता है। इसके अतिरिक्त पौधा एवं भूमि संरक्षण प्रबंधन के तहत सुक्ष्म तत्व, बायो-फर्टिलाईजर, जिप्सम, पौधा संरक्षण रसायन, खरपतवारनाशक, स्प्रे पम्प, कल्चर / पीएसबी आदि भी 50 प्रतिशत अनुदान अथवा अधिकतम निर्धारित अनुदान राशि प्रदान की जाएगी। स्कीम के अर्न्तगत 20 प्रतिशत लाभ अनुसूचित जाति / महिला किसान / लघु एवं सीमांत किसानों के लिए उपलब्ध रहेगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि इस योजना का लाभ मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर पंजीकृत किसान ही ले सकते है। यह योजना पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लागू की गई है। इस योजना में लाभ प्राप्त करने के लिए किसान को मद मे प्रायोग होने वाली कृषि सामग्री की खरीद के लिए विभाग की वेबसाईट agriharyana.org पर आनॅलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है तथा कृषि सामग्री हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार की समग्र सिफारिशों के अनुसार सरकारी / अर्ध-सरकारी / सहकारी समिति या अधिकृत विक्रेता से खरीदकर रसीद संबंधित कृषि विकास अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी तथा कृषि विकास अधिकारी सत्यापन करके प्रोत्साहन राशि के बिल भुगतान हेतू संबंधित उपमंडल कृषि अधिकारी के मार्फत उप कृषि निदेशक कैथल कार्यालय में प्रस्तुत करें और इसके बाद प्रोत्साहन राशि किसान के बैंक खाते में सीधे भेज दी जाएगी।