लघु सचिवालय में ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ किसानों ने लगाया पक्का मोर्चा, चेतावनी देते हुए कहा...

लघु सचिवालय में ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि पूरी मुआवजा राशि लेकर ही धरना उठाएंगे।;

Update: 2023-01-16 09:38 GMT

सिरसा: लघु सचिवालय के सामने भारतीय किसान एकता, बीकेई के अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख की अध्यक्षता में जिले की सभी तहसीलों के किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रालियों के साथ पक्का डेरा डाल दिया है। खरीफ-2020 का बकाया फसल मुआवजा 258 करोड़ रूपये के साथ अपनी अन्य समस्याओं और मांगों को लेकर किसान आंदोलनरत हैं। किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों पर तिरपाल लगाकर बर्तनों सहित रोजमर्रा की जरूरत का सामान भी अपने साथ लेकर आए है।

किसानों की अगुवाई कर रहे लखविंद्र सिंह औलख ने कहा कि सर्दी के मौसम में सड़कों पर बैठना किसानों की मजबूरी बन गई है, क्योंकि वर्ष 2020 में सफेद मक्खी की वजह से फसल ज्यादातर तबाह हो गई थी, जिसका मुआवजा 258 करोड़ 60 लाख रुपए रेवेन्यू विभाग ने खुद गिरदावरी कर तैयार किया था। जब किसानों को मुआवजा देने की बारी आई, तो सरकार ने 258 करोड़ में से सिर्फ  64 करोड़ रुपए ही जारी किए हैं।


बीकेई के मीडिया प्रभारी गुरलाल भंगू ने बताया कि इसके लिए पिछले दो वर्षाें में बीकेई की ओर से कई बार सिरसा के उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा गया और इस विषय पर प्रधान लखविंद्र सिंह औलख, कृषि मंत्री जय प्रकाश दलाल के साथ भी बैठक कर चुके हैं।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के जन संवाद कार्यक्रम में भी लखविंद्र सिंह ने यह मांग मुख्यमंत्री के सामने रखी थी। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भी टाल-मटोल कर गए थे। पिछले दो वर्षाें से हर तरह का प्रयास करने के बाद किसानों को उनका हक दिलाने का एक मात्र उपाय पक्का मोर्चा ही बचा था, जो अब किसानों की समस्याओं और मांगों को मनवाने के साथ ही समाप्त होगा। इस मौके पर जिलेभर के विभिन्न गांवों से आए किसान उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News